सामने आया सनी लियोनी का Hidden बर्थडे वीडियो, ऐसी हरकतें करती दिखीं एक्ट्रेस
- एक्ट्रेस सनी लियोनी के बर्थडे का एक हिडेन वीडियो अब सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस की ऊलजुलूल हरकतें देखने को मिल रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने हाल ही में बीते महीने 13 मई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. बर्थडे के इतने दिन बाद अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो काफी मजेदार है. इस वीडियो में सनी की हरकतें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. शेयर होने के बाद से ही सनी का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
सनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अप बर्थडे की ये hidden वीडियो शेयर की है. वीडियो में सनी को देख ऐसा लग रहा है कि वह पूरी तरह से नींद में हैं और किसी ने नींद में उठाया है. उनके सिर पर बैलून के गुच्छे देखे जा सकते हैं ,जिसे सफेद कलर के रिबन से बांधा गया है. बर्थडे टोपी की जगह बैलून और कागज के फूल उनके सिर पर ताज की तरह सजाए गए हैं. वीडियो में सनी किसी को कहती हैं 'चुप कर'. सनी का ये हिडेन बर्थडे वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और वीडियो में उनका मैडनेस लोगों को खूब भा रहा है.
बता दें कि सनी ने बीते 13 मई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. 40 की उम्र में भी सनी की खूबसूरती और बोल्डनेस काबिले तारीफ हैं. सनी ने अपने बर्थडे की फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सनी के जन्मदिन पर पति डेनियल ने उन्हें डायमंड नेकलेस भी गिफ्ट किया था.
रेड शिमरी गाउन में दिखा सौम्या टंडन का सिजलिंग लुक, फैंस बोले- जलपरी
अन्य खबरें
अपनी दिलकश निगाहों से फैंस को दीवाना बना रहीं सहर अफशा, कातिलाना फोटो की शेयर
मोनालिसा ने अपने सिजलिंग लुक से पानी में लगाई आग, देखें फोटो
देवी पार्वती को मनाते नजर आए भोले पवन सिंह, बोले -'गउरा हो हंस द ना'
भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दुबे का बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल