पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग हुए सुपरस्टार धनुष, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
- साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने धनुष से अलग होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी. दोनों की शादी को 18 साल हो चुके हैं. ऐश्वर्या रजनीकांत के अलावा धनुष ने भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने सेप्रेशन की खबर अपने फैन्स को दी और साथ ही उनसे ये गुजारिश की कि वो उनकी प्राइवेसी की इज्जत करें.

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. साउथ के सुपरस्टार धनुष ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने की बात कही है. इस खबर के सामने आने से फैन्स को बड़ा झटका लगा है और उनका दिल टूट गया है. फैन्स जानना चाह रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि धनुष और ऐश्वर्या ने उनका 18 साल पुराना शादी का रिश्ता तोड़ लिया है. इस बात की जानकारी खुद धनुष ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
धनुष ने ट्विटर पर एक नोट में साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी है. धनुष ने अपने स्टेटमेंट में लिखा, '18 साल का साथ…. एक दोस्त की तरह, एक कपल की तरह और माता-पिता की तरह, एक दूसरे के शुभचिंतक, इस सफर ने ग्रोथ किया, समझा, एडजस्ट किया, अडॉप्ट किया. आज हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
Petrol Diesel Rate: 18 जनवरी को लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर में नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
इस पोस्ट पर साझा करते हुए स्टेटमेंट में आगे लिखा है, 'ऐश्वर्या और मैंने अलग होने के फैसला किया है, हमें समय लगा ये समझने में कि अलग-अलग हम बेहतर हैं. हमारे फैसले की इज्जत करिए और इससे डील करने के लिए हमें हमारी निजता दीजिए. बता दें कि ऐश्वर्या, सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी हैं और धनुष- ऐश्वर्या की शादी साल 2004 में हुई थी.जब धनुष और ऐश्वर्या की शादी हुई थी तो उस वक्त धनुष सिर्फ 21 साल के थे और ऐश्वर्या 23 साल की थी. दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी. धनुष और ऐश्वर्या के दो बेटे हैं, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है.
धनुष ने साउथ में कई बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों दिल जीता है तो वहीं बॉलीवुड में भी उन्होंने रांझणा से अपनी अच्छी फैन फॉलोइंग बनाई है. वहीं कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे में उन्होंने अपना दम दिखाया है. बता दें कि धनुष सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत चुके हैं.
अन्य खबरें
Petrol Diesel 18 January Rate : जयपुर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर में तेल के दाम स्थिर
Viral Video: सिविल ड्रेस में बाइक चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचे SSP-दारोगा ने हड़का दिया