नहीं रहीं पर्दे की दादी सुरेखा सीकरी, चार दशक से ज्यादा एक्टिंग में निभाए ये रोल

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Jul 2021, 11:09 AM IST
  • दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है. वह 75 साल की थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थीं. सुरेखा सीकरी ने चार दशक से भी अधिक समय एक्टिंग को जिया. वह टेलीविजन की बेहतरीन धारावाहिकों का हिस्सा रहीं उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्में की हैं. 
सुरेखा सीकरी का 75 की उम्र में निधन.

छोटे पर्दे और बड़े पर्दे क जानी मानी दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का आज 16 जुलाई को निधन हो गया है. वह 75 साल की थीं. सुरेखा के निधन की पुष्टि उनकी मैनेजर ने की है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई. सुरेखा लंबे समय से बीमार चल रही थीं. पिछले साल उन्हें ब्रेन स्टोक भी हुआ था. वहीं 2018 में उन्हें पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था. सुरेखा अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है. वह चार दशक से अधिक समय एक्टिंग में सक्रिय रहीं. पर्दे पर उन्होंने अपने निभाए गए रोल से उन्हें यादगार बना दिया.

कैसा रहा सुरेखा सीकरी का एक्टिंग करियर

सुरेखा सीकरी ने साल 1978 में फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' के साछ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आईं. उन्हें फिल्म तमस (1988), मम्मो (1995) और बधाई हो (2018) के लिए तीन बार नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड और छह बार इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड भी मिल चुके हैं.

परिणीति चोपड़ा ने लंदन में लगवाई Pfizer वैक्सीन, फोटो शेयर कर हुईं ट्रोल

सुरेखा सीकरी ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया. लेकिन शो ‘बालिका वधू’से उन्हें दादी सा के किरदार से खास पहचान हासिल हुई. फिल्मों की बात करें तो ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पे मत रो’, ‘ज़ुबेदा’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्में की है. आखिरी बार वह 2020 में नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 'घोस्ट स्टोरीज' में नजर आई थी. हिंदी के साथ ही वह मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जीवन के अंतिम समय में भी वह एक्टिंग में सक्रिय रहीं. कहा जा सकता है उन्होंने एक्टिंग को भरपूर जिया.

शूटिंग के दौरान घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा! खून से लथपथ चेहरे के साथ शेयर की फोटो

अन्य खबरें