सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' को एक साल पूरे, संजना सांघी हुईं इमोशनल

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 9:28 PM IST
  • सुंशात सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म 'दिल बेचारा' के रिलीज को आज एक साल पूरे हो गए हैं. फिल्म के एक साल पूरे होने पर संजना इमोशनल हो गईं और सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वहीं फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने भी सुशांत को याद किया.
सुशांत सिंह- संजना संघी की फिल्म दिल बेचारा के एक साल पूरे. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी की फिल्म दिल बेचारा को रिलीज हुए आज एख साल पूरे हो गए हैं. दिल बेचारा दिवंगत अबिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म थी. वहीं एक्ट्रेस संजना ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. सुशांत की मौत के बाद फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. फिल्म की पहली एनिवर्सरी पर संजना सांघी और फिल्म के निर्देशक सांघी सुशांत को याद करते हुए भावुक को गए. सोशल मीडिया पर उन्होंने फिल्म से जुड़ी सुशांत के बीहाइंड द सीन फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.दिल बेचारा फिल्म फैंस के दिल भी बेहद करीब है.

संजना सांघी इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़ी फोटो वीडियो शेयर करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो गईं. उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है. संजना लिखती हैं- दिल बेचारा’ के 1 साल, आज के दिन एक साल पहले, ‘दिल बेचारा’ के रिलीज होने से एक दिन पहले मैं काफी नर्वस थी और आज ‘दिल बेचारा’ के एक साल पूरे हो गए हैं. आपने हमारी फिल्म को प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं दिल से धन्यवाद करती दूं. 

Raj Kundra Porn Case: शिल्पा शेट्टी को बहन शमिता ने दिया हौसला, लिखी खास पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा- एक कलाकार के तौर पर बेहद संवेदनशील, इमोशनल और मैजिकल जर्नी है. आप सबके लेटर्स, स्केचेस, आपने हर डायलॉग्स को याद रखा, हर सीन को याद रखना जो मील के पत्थर जैसा है और इस मुश्किल भरे सफर को और ब्राइट बना देता है.

संजना आगे लिखती हैं- "मुकेश छाबड़ा, सुशांत सिंह राजपूत, रहमान सर, रुचा, सेतु सर, स्वास्तिका, शशांक सर , शाश्वत दा, प्रीतम दा, साहिल सभी का आभार. कीजी का रोल करना बेहद सैटिस्फाइंग और चैलेंजिंग रहा है. इसने मुझे एक इंसान और कलाकार में रुप में बढ़ने करने का मौका दिया है. इसके लिए सभी का दिल से शुक्रिया."

मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल बेचारा' 2014 में बनी हॉलीवुडरोमांटिक फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ की हिंदी रिमेक है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस 24 जुलाई 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गाय था. मेकर्स ने फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि के रूप में इसे डिजीटल प्लेटफार्म पर बिना किसी शुल्क के सभी के लिए रिलीज किया था.

ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में नोरा फतेही की फोटो, क्लीवेज फ्लॉंन्ट कर लगाई आग

अन्य खबरें