तापसी पन्नू की 'शाबास मिट्ठू' डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने छोड़ी फिल्म, जानें वजह
- तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने फिल्म छोड़ दी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक फिल्म को अब श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म शाबाश मिट्ठू के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने फिल्म छोड़ दी हैं. उनकी जगह फिल्म को अब श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे. बता दें श्रीजीत मुखर्जी बंगाली फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर हैं. फिल्म शाबाश मिट्ठू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायोपिक है. पिछले फिल्म राहुल ढोलाकिया डायरेक्ट करने वाले थे. लेकिन अब खबरें आ रही हैं उन्होंने फिल्म छोड़ दी हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली थी. ऐसे में डायरेक्टर ने फिल्म क्यो छोड़ दी है.
फिल्ममेकर राहुल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कोई खास कारण नहीं बताया है लेकिन उन्होंने फिल्म छोड़ने का कारण कोविड 19 को बताया है. कोरोना वायरस की वजह से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. राहुल ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर फिल्म छोड़ने की जानकारी दी हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- कुछ फिल्में ऐसे होती है जिसे आप करना चाहते हैं. शाबाश मिट्ठू भी वैसी ही फिल्म थी जिसे मैं करना चाहता था. फिल्म स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही मैंने तय कर लिया था कि मैं फिल्म कर रहा हूं. डेढ़ साल पहले यह सब तय हुआ था. मेरी बदकिस्मती है कि मुझे अपना ये सफर यहीं छोड़ना पड़ रहा है, जिसें 2019 नवंबर में शुरु किया गया था.
Good luck #ShabaashMithu !! And for any further comments on this matter kindly contact @MandviSharma ! Thank you all ! pic.twitter.com/FLHTCMFTnR
— rahul dholakia (@rahuldholakia) June 22, 2021
पोस्ट में आगे राहुल ने लिखा- इस फिल्म के साथ मेरी कई यादे जुड़ी हुई है, मैं कुछ नहीं कर सकता हूं पर इस नोट को लिखते हुए इमोशनल हो सकता हूं. शाबाश मिट्ठू फिल्म एक पैशन के बारे में थी. अब तक की महान भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज का जुनून और उनकी कहानी जो हम बताने की कोशिश कर रहे थे. अजीत अंधारे स्टूडियो हेड का जुनून जो सभी चर्चाओं में हमारे साथ बैठे- कोविड में, लॉकडाउन में, हर समय. प्रिया जैसी लेखिका का जुनून जिसने भावना और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाने में बहुत मेहनत की. तापसी का जुनून, जिसने इतनी अच्छी तरह से क्रिकेट खेलना सीखा कि उसके साथ शूटिंग करना एक खुशी की बात थी. टीम के हर सदस्य, ऐक्टर्स, प्लेयर्स का जुनून, जो इस सपने को हासिल करने में हमारी मदद करने की कोशिश कर रहे थे
राहुल ने पोस्ट में आगे लिखा- बदकिस्मती से मैं अब इस सपने का हिस्सा नहीं हूं, पर मैं हमेशा उनके सपनों को एहसास दिलाने के लिए मौजूद रहूंगा. कोविड ने सारा शेड्यूल बिगाड़कर रख दिया. मैं अजीत और उनकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.
अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगी शिकारा एक्ट्रेस सादिया खतीब
अन्य खबरें
विजय सेतुपति के साथ इस साउथ फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ, शुरू की तैयारी
भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह का बोल्ड अंदाज दर्शकों को बना रहा दीवाना, देखें वीडियो
फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
रानी चटर्जी का नया गाना 'फिगर जिगर मेरा घायल कर दिया' कल होगा रिलीज, देखें पोस्ट