फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का धमाकेदार सॉन्ग ‘दिल मेल्ट करदा’ रिलीज, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Tue, 15th Jun 2021, 12:23 PM IST
  • तापसी पन्नू की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'हसीन दिलरुबा का गाना दिल मेल्ट करदा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में तापसी पन्नू और विंक्रात मेसी की प्यारी लव स्टोरी देखने को मिल रही हैं.
'हसीन दिलरुबा'

तापसी पन्नू की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'हसीन दिलरुबा का गाना दिल मेल्ट करदा रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में तापसी पन्नू और विक्रांत मसी की प्यारी लव स्टोरी देखने को मिल रही हैं. तापसी पन्नू बेहद खूबसूरत लग रही है. गाना काफी धमाकेदार है. दर्शकों को ये सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है. इस गाने में विक्रांत और तापसी की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिल रही है, प्यार में दीवाने हुए विक्रांत अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.

अपने हाथों में रानी के नाम का टैटू बनाते हैं. तापसी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने पर कई हजार व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है. फैन्स इस वीडियो को देखकर खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. पहली बार दोनों एक साथ बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं.

रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छाया तापसी की 'हसीन दिलरुबा' का जबरदस्त ट्रेलर

हाल ही में इस फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों द्वारा कितना पसंद किया. ट्रेलर पर आए 1 मिलियन व्यूज से ज्यादा आ चुके हैं. साथ ही फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2 जुलाई को रिलीज होगी. साथ ही बताते चलें कि इस फिल्म को विनीत मैथ्यू ने निर्देशित किया है. आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

अन्य खबरें