'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मुनमुन दत्ता को डेट कर रहे 'टप्पू' राज अनादकट? ऐसे खुली पोल
- ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता और राज अनातकट एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनातकट और मुनमुन दत्ता यानी की 'बबीता जी' की जब भी कोई फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो फैन्स के कमेंट का तांता लग जाता है. दोनों की बीच की केमेस्ट्री काफी अच्छी है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आती है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन दत्ता और राज अनातकट एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक,तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर किसी को इस बात की खबर मिली है कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट के बीच में कुछ चल रहा है. शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि उन दोनों की फैमिली भी इस बारे में जानती हैं.सोर्स ने आगे बताया कि उनकी यह लव स्टोरी काफी पुरानी है.दोनों अपने इस रिश्ते की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं.सेट पर कोई भी मुनमुन और राज को उनके रिश्ते को लेकर नहीं चिढ़ाता.
सोर्स ने आगे बताया कि मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की लव स्टोरी काफी पुरानी है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि आखिर अब तक किसी को भी इसकी भनक क्यों नहीं लगी. बता दें कि राज अनादतकट 24 साल के हैं और मुनमुन दत्ता 33 साल की. इस हिसाब से दोनों के बीच 9 साल का एज डिफरेंस है.
अन्य खबरें
रजत बेदी की कार से घायल हुए शख्स की अस्पताल में मौत, एक्टर के खिलाफ केस दर्ज
नमस्ते इंग्लैंड हीरोइन अलंकृता सहाय से कथित 6.5 लाख की लूट, घर में बधक बनाकर लूटा
गणेश चतुर्थी से पहले यहां कीजिए लाल बाग के राजा के दर्शन, कहे जाते हैं मन्नतों के देवता