तैमूर अली खान निकलें वॉक पर, फैन्स को देखकर ये कहा
- बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर खान के साथ धर्मशाला में वॉक के लिए निकले थे. जहा पर उनके साथ अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी थे. उनके वॉक पर जाते समय लोग उनको देख रहे थे एक भीड़ के साथ. जिससे तैमूर चिढ गए. और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया.

बॉलीवुड अभिनेता और नवाब सैफ अली खान और मशहूर बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान के बेटे हैं तैमूर अली खान. स्टार सबसे फेमस हैं तैमूर. अभी हाल में हुए एक इंसिडेंट की वजह से वो एक बार फिर चर्चे में हैं. एक वीडियो में तैमूर Go Go Go कहते हुए चिल्लाते नजर आ रहें हैं. बात यह हैं की करीना सैफ अर्जुन और मलाइका अरोड़ा एक धर्मशाला में वॉक पर निकले थे. उनके आस पास सभी लोग उनको देख रहे थे.
कोई उनको अपनी छत से देख रहा था तो कोई गेट पर खड़ा होकर. तैमूर ये सब लोगो को करते देख रहे थे. उनको सबका ऐसे देखना पसंद नहीं आया इसीलिए वो चिढ गए. उन्होंने चिढ़कर चिल्लाना शुरू किया. तैमूर Go Go Go कहकर चिल्लाने लगे. उनके इस व्यवहवार से साफ पता चलता हैं की सभी लोगो का ऐसा करना उनको चिड़चिड़ा बना रहा हैं.
शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने इस अंदाज में मनाई पहली दिवाली, फोटो वायरल
इस बार खान परिवार ने अपनी दीवाली हिमाचल प्रदेश के एक धर्मशाला में सेलिब्रेट किया. अर्जुन कपूर और सैफ अली खान दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म “भूत पुलिस” की शूटिंग की वजह से धर्मशाला पहुंचे थे. उनके साथ वह जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी मौजूद थी. यहा पर करीना कपूर खान उनके बेटे तैमूर और मलाइका अरोड़ा भी उनके साथ थे.
अन्य खबरें
निक्की तंबोली सिंगर जान कुमार सानू को भेजना चाहती हैं जेल, ये है कारण
शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने इस अंदाज में मनाई पहली दिवाली, फोटो वायरल