तैमूर नन्हे मेहमान संग खेलते आए नजर, करीना कपूर ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने घर पर एक दिवाली की छोटी सी पार्टी राखी थी जिसमे उन्होंने अपने करीबी दोस्त को बुलाया था. करीना के बेटे तैमूर एक बेबी गर्ल के साथ खेलते हुए नजर आए. करीना कपूर अभी प्रेग्नंट हैं. उनके यह नन्हा मेहमान साल कभी भी आ सकता हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज कल आये दिन अपनी प्रेगनेंसी के लिए नयी नयी खबरों का विषय बनती रहती हैं. करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. आने वाले साल में उनके घर एक नया मेहमान आने वाला हैं. तैमूर करीना कपूर खान और सैफ अली खान के पहला बच्चा हैं. अब सैफ और करीना दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं सभी इंतजार में हैं. तैमूर खान की एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर सामने आयी हैं जिसमे वो एक नन्हे मेहमान के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
तैमूर एक बेबी गर्ल के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं और बहुत ही खुश भी नजर आ रहे हैं अपनी स्वीट स्माइल के साथ.करीना कपूर खान ने अपने घर एक छोटा सा दीवाली सेलिब्रेशन अपने घर में रखा था. उसमे उन्होंने अपनी पर्सनल असिसटेंट जो की उनकी एक बहुत अच्छी और खास दोस्त हैं. उनको अपनी इस दीवाली पार्टी में बुलाया था. जिस बेबी गर्ल के साथ तैमूर नजर आये खेलते हुए.
नैना सिंह ने इस बात की खबर खुद अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से दी हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी दोस्त करीना को उनको इनविटेशन के लिए थैंक यू लिखा हैं और बताया हैं की उनकी बेटी ने करीना के बटे तैमूर को अपना दोस्त बनाया हैं. आगे उन्होंने करीना और तैमूर को अपना प्यार दिया हैं. नैना सिंह ने करीना और उनकी दोस्त को भी इस पोस्ट में टैग किया हैं.
अन्य खबरें
राहुल वैद्य ने दिशा परमार को नेशनल टीवी पर किया प्रपोज, मां का आया रिएक्शन
चर्चा में है कंगना रनौत का गुजराती बंधनी लहंगा, तैयार होने में लगे 14 महीने