गाये के आगे तैमूर ने जोड़े हाथ, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
- बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे अपने पिता के गाने 'ओले-ओले' की धुन को बजाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान हमेशा चर्चे में बने रहते है. तैमूर अली खान बहुत जल्दी ही बड़े भाई या बड़े बहन बनने वाले है. तैमूर अली खान ही एक ऐसे स्टार किड है जो इतनी छोटे सी उम्र में भी किसी सेलिब्रिटी से कम फेमस नहीं है. तैमूर अली खान का अब एक लेटेस्ट वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो तैमूर अली खान के घर का ही वीडियो है. तैमूर अली खान की इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे है.
तैमूर अली खान इस वीडियो में अपने दरवाजे पर खड़े हुए दिखाई दे रहे है. वहा पर तैमूर अली खान कुछ लोगो को देखते है जो गाय को साथ लिए हुए होते है. वो लोग तैमूर अली खान के पिता के गाने 'ओले-ओले' की धुन बजा रहे होते है. ये सब देख तैमूर गाय के आगे हाथ जोड़ते है और ये धुन सुनकर काफी अच्छे मूड में है जाते है.
जल्द मां बनने जा रहीं अनिता हसनंदानी ने कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं
जिसके बाद तैमूर अली खान 'और बजाओ, और बजाओ' कहते हुए दिखाई देते है. बीन वादक सैफ अली खान की फिल्म 'हम साथ साथ है' के गाने की भी धुन बजाते हुए दिखाई देते है. ये सुनकर तैमूर अली खान बेहद खुश हो जाते है.
अन्य खबरें
काजल राघवानी की याद में फूट-फूट के रोए खेसारी लाल, देखें दोनों का दर्द भरा गाना
वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द करने जा रहे हैं शादी, जानिए पूरी डिटेल