तमिल एक्टर विवेक को आया हार्ट अटैक, एक दिन पहले लगवाया था कोरोना वैक्सीन

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 4:06 PM IST
  • तमिल के मशहूर एक्टर विवेक को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एक दिन पहले एक्टर ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया था.
विवेक

एक तरफ पूरे देश में कोरोना का प्रसार तेजी से फैल रहा है, वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन का भी काम तेजी से चल रहा है. वॉलीवुड के कई स्टार कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं. इसी बीच तमिल के मशहूर एक्टर विवेक को दिल का दौरा पड़ने की खबर आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. एक दिन पहले एक्टर ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया था.

हालांकि डॉक्टर ने बताया है कि हार्ट अटैक का कोरोना वैक्सीन से कोई लेना देना नहीं है.  इस खबर के बाद लोगों को काफी चिंता हो गई है. विवेक के PRO ने बताया कि विवेक को अचानक सुबह अचानक चक्कर आ गया था. उस समय एक्टर के परिवार उनके साथ मौजूद थे, बेहोशी का हालत में एक्टर को वडापलानी के SIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कोरोना वॉरियर कोविड मरीजों को कर रहे एंटरटेन, सामने आया डांस वीडियो, देखें

विवेक के फैन्स को उनकी लंबी सेहत की कामना कर रहे हैं. एक्टर के फैन्स इस खबर से काफी दुखी है. वहीं कोरोना के हालात की बात करें तो देश में कोरोना के आकड़ें लाखों के पार होते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मरने वाली की संख्या भी ज्यादा है.

 

अन्य खबरें