तनुश्री और नीलकमल का गाना 'गुलाबी-गुलाबी' जमकर वायरल, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Fri, 5th Feb 2021, 12:47 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा तनुश्री और नीलकमल का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गुलाबी-गुलाबी

भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस तनुश्री और नीलकमल का गाना गुलाबी-गुलाबी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह रोमांटिक गाना इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों ट्रेंडिंग पर हैं. आपको भी ये गाना काफी पसंद आएगा. लक्ष्‍मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.

इस गाने को अब तक 261,074 व्‍यूज मिल चुका है. ये गाना लोगों के दिलों को छू रहा है. गाना ‘गुलाबी गुलाबी’ के म्‍यूजिक वीडियो में तनुश्री और नीलकमल सिंह नजर आए हैं. जबकि इस शानदार गाने को नीलकमल सिंह और खुशबू तिवारी केटी ने अपने खूबसूरत आवाज में रिकॉर्ड किया है.

मोनालिसा के गाने 'पिरितिया के बानी पियासल' पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज, देखें वीडियो

गाने का लिरिक्‍स अमन अलबेला का है. म्‍यूजिक आर जय कांग का है. डीओपी और डायरेक्‍टर रंजीत कुमार सिंह हैं. कोरियोग्राफर बाबू जी हैं. दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. फैन्स इस गाने को सुनकर लोग काफी तारीफ कर रहा है. नीलकमल युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है.

अन्य खबरें