तारा सुतारिया अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने आदर जैन संग पहुंचीं मालदीव
- बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपनी फिल्मों से ज्यादा रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. इसी बीच तारा अब अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक्टर आदर जैन के संग मालदीव पहुंच चुकी हैं.

स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली तारा सुतारिया 19 नवंबर को 25 साल की हो जाएंगी. तारा सुतारिया अपने बर्थडे को सेलिभ्रेट करने के लिए बॉयफ्रेंड आदर जैन के संग मालदीव पहुंच चुकी हैं. आदर जैन और तारा सुतारिया दोनों ने ही मालदीव की कुछ खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तारा सुतारिया ने फ्लाइट से मालदीव की एक फोटो क्लिक करके शेयर की है.
इतना ही नहीं बल्कि तारा ने फोटो को शेयर करते हुए अपनी एक्साइटमेंट को भी जाहिर किया है. कैप्शन में तारा सुतारिया ने लिखा है- हैलो एक बार फिर, स्वर्ग. तो वहीं आदर जैन ने दूसरी तरफ फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि डीएनडी मालदीव.

हिना खान ने वीडियो शेयर कर फैंस को बताया मास्क पहनने का सही तरीका
एक और फोटो उन्होंने पोस्ट की है, जिसमें रिसॉर्ट में बाथटब दिखाई दे रहा है, शैमपेन की बोतल नजर आ रही है, साथ ही समंदर का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि जल्द ही आदर जैन और तारा सुतारिया शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि आदर के स्पोकपर्सन ने बताया कि फिलहाल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं, और ऐसा कुछ नहीं है.


अन्य खबरें
शाहरुख खान के दिल्ली वाले घर में ठहरने का मौका दे रहा है ये अनोखा Airbnb कंटेस्ट
हिना खान ने वीडियो शेयर कर फैंस को बताया मास्क पहनने का सही तरीका