मानसा वारणसी बनीं फेमिना मिस इंडिया 2020, देखें खूबसूरत फोटो
- फेमिना मिस इंडिया 2020 का ताज मानसी वारणासी ने अपने नाम किया है. मानसा वारणसी तेलंगाना की हैं. फेमिना मिस इंडिया 2020 का आयोजन मुंबई में किया गया है.मान्या सिंह फेमिना मिंस इंडिया 2020 की रनर अप रही हैं. मनिका श्योकंद फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया चुनी गईं.

फेमिना मिस इंडिया 2020 का फिनाले मुंबई में आयोजित किया गया. तेलंगाना की 23 साल की मानसी वारणासी फेमिना मिस इंडिया 2020 चुनी गईं. उत्तर प्रेदश की मान्या सिंह फेमिना मिंस इंडिया 2020 की रनर अप रही हैं. हरियाणा की मनिका श्योकंद फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया चुनी गईं. इस ब्यूटी पेजेंट में वाणी कपूर,नेहा धूपिया, पुलिकित सम्राट , अपारशक्ति खुराना और चित्रागंदा सिंह शामिल हुए थे. फेमिना मिंस इंडिया 2020 को अपारशक्ति ने होस्ट किया है. इस साल मिस इंडिया का आयोजन पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया था.
नेहा धूपिया ने इस इवेंट की ऑफिशियल पेजेंट रही हैं. इस ब्यूटी पेजेंट में देशभर से 30 लड़कियों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद 15 लड़कियों के बीच मिस इंडिया 2020 ताज के लिए मुकाबला हुआ. कोरोना वायरस की वजह से मिस इंडिया का आयोजन वर्चुअल किया गया है. फेमिना मिस इंडिया 2020 का फिनाले बुधवार को मुंबई के हयात रिजेंसी होटल में हुआ है.
मानसा वारणासी तेलंगाना की है. उन्होंने अपनी स्कूलिंग ग्लोबल इंडियन से की है. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई वसवी कॉलेज से की है. मानसा वारणासी सर्टिफिकेशन इंजीनियर के रुप में काम करती है.
अन्य खबरें
मोनालिसा ने शेयर किया बिकिनी लुक, देखें सिजलिंग अवतार
वेलेंटाइन डे पर पति को करना हैं इंप्रेस तो अंकिता लोखंडे से लें डांस क्लास
नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपनी फोटो , देखें बेहद स्टाइलिश लुक