करीना-दीपिका का पत्ता साफ,कंगना रनौत के हाथ लगा ‘सीता’ का रोल, बोलीं-जय सिया राम
- रामायण महाकाव्य पर बनने वाली पीरियड ड्रामा फिल्म 'द इनकारनेशन-सीता' में देवी सीता के किरदार के लिए कंगन रनौत का नाम फाइनल हो गया है. इससे पहले फिल्म में सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण और करीना कपूर को भी अप्रोच किया गया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इनदिनों फिल्म थलाइवी को लेकर खूब तारीफें बटोर रही है. इस बीच उनकी एक और फिल्म 'द इनकारनेशन-सीता' का एलान कर दिया गया है. महाभारत महाकाव्य पर बनने वाली ये फिल्म काफी समय से चर्चा में है. फिल्म में देवी सीता का किरदार निभाने को लेकर पहले दीपिक पादुकोण और करीना कपूर का भी नाम सामने आया था, लेकिन सीता के रोल के लिए कंगना ने बाजी मार ली. फिल्म का एलान करते हुए कंगना ने ‘जय सिया राम’ कहा.
'द इनकारनेशन-सीता' का निर्देशन डायरेक्टर अलौकिक देसाई कर रहे हैं. उन्होंने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म में कंगना के रोल की पुष्टि की. सीता - द इनकारनेशन की कहानी के.वी.विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है, इससे पहले वो बाहुबली और कंगन की फिल्म थलाइली की स्क्रिप्ट भी लिख चुके हैं. फिल्म के डायलॉग और लिरिक्स राइटर के तौर पर मनोज मुंतशिर जुड़ रहे हैं.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- फिल्म 'सीता - द इंकार्नेशन' के पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'सीता - द इंकार्नेशन. इस बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने के लिए मैं खुश हूं. सीता राम के आशीर्वाद के साथ. जय सिया राम.' इसके बाद कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर अपने बचपन की फोटो शेयर की, जब 12 साल की उम्र में उन्होंने सीत का रोल प्ले किया था.

बता दें कि रामायण महाकाव्य पर बनने वाली पीरियड ड्रामा 'द इनकारनेशन-सीता' के लिए सबसे पहले दीपिक पादुकोण का नाम सामने आया था. लेकिन इसके बाद मेकर्स ने करीना कपूर को इसके लिए अप्रोच किया. कथित तौर पर करीना ने फिल्म के मोटी फीस की डिमांड कर दी , जिसके बाद कंगना रनौत के हाथ ये फिल्म लगी. अब थलाइवी में अम्मा के बेहतरीन किरदार के बाद कंगन देवी सीता के रोल में नजर आएंगी. फैंस बेसब्री से देवी सीता के रूप में उनकी पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं.
स्वरा भास्कर ने वीडियो शेयर कर कहा-शर्म तो आती नहीं हमें, यूजर्स बोले-ये लाइन ही जंचती है तुम पर
अन्य खबरें
बोनी कपूर की फैमली को मिला यूएई का गोल्डन वीजा, जानें क्या खास है इस VISA में