अनुषा दांडेकर के लाइफ में हुई प्यार की एंट्री, जानें कौन है वो शख्स
- अनुषा दांडेकर के लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी है. अनुषा इन दिनों टीवी एक्टर जेसन शाह को डेट कर रही हैं. जेसन शाह ने अनुषा दांडेकर संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है.
टीवी के जाने माने एक्टर राज कुंद्रा और अनुषा दांडेकर का रिश्ता हमेशा सुर्खियों में रहा है. साल 2020 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे. दोनों के ब्रेकअप के बाद काफी चर्चा रही है, दोनों की लव स्टोरी काफी पॉपुलर रही थी. अनुषा ने अपने एक्स को लेकर कई सारे आरोप लगाए थे. ब्रेकअप की वजह का खुलासा करते हुए एक्टर पर उन्हें चीट करने के आरोप लगाए थे.
लेकिन दोनों काफी आगे बढ़ चुके है, लेकिन अनुषा दांडेकर के लाइफ में प्यार की एंट्री हो चुकी है. अनुषा इन दिनों टीवी एक्टर जेसन शाह को डेट कर रही हैं. जेसन शाह ने अनुषा दांडेकर संग अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म किया है. और कहा कि अनुषा के आने के बाद उनकी जिंदगी पहले से खूबसूरत हो गई है. अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए जेसन ने बताया कि दोनों एक म्यूजिक वीडियो के सेट पर पहली बार मिले थे.
आदित्य नारायण कोरोना से हुए ठीक, इंडियन आइडल-12 के सेट पर वापसी के लिए तैयार
उन्होंने बताया कि जेसन के मुताबिक, वह अनुषा और उनकी बहन शिबानी को पहले से जानते थे, लेकिन पास से जानने का मौका कुछ हफ्तों पहले ही मिला. दोनों की लव स्टोरी काफी मजेदार है, फैन्स इनकी लव स्टोरी को पसंद कर रहे हैं. टीवी इंडस्ट्री में दोनों की लव स्टोरी खूब चर्चा में है.
अन्य खबरें
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जन्मदिन पर केक काटते हुए हुईं इमोशनल
अमेजन पर कब रिलीज होगी पंचायत 2, वेब सीरीज के एक्टर ने दिया ये जबाव
किस टेस्ट अपिकेशन ने आम्रपाली को बताया गुड किसर, वीडियो देख फैंस कर रहे कमेंट्स
प्रियंका चोपड़ा ने हेयर स्टाइल कराते हुए शेयर की खूबसूरत फोटो, आ रहे जमकर कमेंट