गरीबी से तंग आकर सुसाइड करने पर मजबूर तीर्थानंद राव, कपिल शर्मा के साथ कर चुके हैं काम
- कपिल शर्मा के शो में काम करने वाले कॉमेडियन तीर्थानंद राव ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. कॉमेडियन ने बताया कि वह इनदिनों महामारी के कारण तंगहाली से गुजर रहे हैं. इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया. उनकी आर्थिक हालत बहुत खराब चल रही है.

द कपिल शर्मा शो दुनियाभर में मशहूर है. इस बीच कपलि शर्मा टीवी के बाद अब टोटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी स्टैंडअप कॉमेडी करते दिखेंगे. इसे लेकर वह खूब चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन उनके शो से जुड़े और कपिल शर्मा के लिए ये दुखद खबर है कि उनके शो में काम कर चुके एक कॉमेडियन ने सुसाइड करने की कोशिश की. हालांकि किसी तरह पड़ोसियों की मदद से उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उनकी जान बच गई.
तीर्थानंद राव नाम के कॉमेडियन कई फिल्मों और शोज में शानदार मिमिक्री आर्टिस्ट रहें हैं. तीर्थानंद ने 27 दिसंबर की शाम अपने घर पर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. किसी तरह इस बात की भनक पड़ोसियों को लगी और उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के बाद उनकी जान बच गई.
जब कपिल के सिर चढ़ा जैक डेनियल- जॉनी वॉकर का खुमार, 9 लाख का पड़ा ट्वीट
ठीक होने के बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए तीर्थानंद ने बताया कि, 'हां मैंने जहर खाकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया. क्योंकि मैं कर्ज में हूं और मेरे परिवार वाले भी मुझे छोड़ चुके हैं. जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो मेरी मां और भाई मुझे देखने भी नहीं आए. एक ही शहर में रहने के बावजूद मेरे परिवार वाले मुझसे बात नहीं करते. अस्पताल से लौटने के बाद भी मैं घर पर अकेला ही हूं. इससे बुरा और क्या हो सकता है.'
पत्नी और बेटी के बारे में बात करते हुए तीर्थानंद ने कहा कि, मेरी पत्नी एक डांसर है. हमारी एक बेटी भी है, लेकिन मेरी बीवी ने दूसरी शादी कर ली. मेरी बेटी भी शादीशुदा है. उनके साथ मेरा कोई संपर्क नहीं है.
तीर्थानंद राव नाना पाटेकर के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कई शोज में उनकी मिमिक्री की है. अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी उन्होंने जूनियर नाना पाटेकर के नाम से बनाया है. तीर्थानंद ने द कपिल शर्मा शो में भी काम किया है और इसके अलावा वह कई फिल्मों और शो का हिस्सा रहे हैं.
तीर्थानंद ने कहा कि, उन्होंने साल 2016 में कपिल शर्मा के साथ किया है. बीच में कपिल और सुनील के बीच कुछ अनबन हो गई थी. एक किरदार के लिए कपिल ने मुझे बुलाया था, लेकिन उस समय मैं एक गुजराती फिल्म में काम कर रहा था. इसलिए मैंने उन्हें मना कर दिया. ठीक होने के बाद मैं उससे दोबारा काम मांगूंगा.
पांच हफ्ते आगे बढ़ा Bigg Boss 15? फिनाले से पहले शो में होगी इस Ex कंटेस्टेंट की एंट्री
अन्य खबरें
पांच हफ्ते आगे बढ़ा Bigg Boss 15? फिनाले से पहले शो में होगी इस Ex कंटेस्टेंट की एंट्री
बाप-बेटी के रिश्ते में संवेदनाओं को दिखाती है फिल्म बाबुल, 14 जनवरी को वर्ल्ड TV प्रीमियर
पवन सिंह को जन्मदिन पर मिला ये शानदार रिटर्न गिफ्ट, पावरस्टार ने कहा- शुक्रिया
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान, आखिर लिखवाया किसका नाम?