द कपिल शर्मा शो के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कोर्ट के अपमान का लगा आरोप

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 24th Sep 2021, 3:21 PM IST
  • कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज करवाया गया है. एफआईआर दर्ज करवाने वाले का कहना है कि एक एपिसोड में कोर्ट का अपमान किया गया था.
द कपिल शर्मा शो पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के शिवपुरी कोर्ट में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. ये पूरा मामला एक एपिसोड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि कपिल शर्मा का ये शो बेहद ही बकवास और बेहूदा है. इस शो में महिलाओं पर भी भद्दे कमेंट किए जाते हैं. एक बार फिर से कपिल शर्मा कॉन्ट्रोवर्सी में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. एमपी में शो के मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है. सीजेएम कोर्ट में शिवपुरी के एक वकील ने केस दर्ज करवाई है.

 1 अक्टूबर को केस की सुनवाई होगी. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार वकील ने ये कहा है कि द कपिल शर्मा शो एकदम बेढंगा है. महिलाओं पर वो लोग अशिष्ट कॉमेंट्स करते हुए दिखाई देते हैं. एक एपिसोड के दौरान कोर्ट का सेटअप स्टेज पर लगा था. इस दौरान मौजूद कलाकारों को सबके सामने शराब पीते हुए देखा गया था. इस तरह की अभद्रता को बंद कर देना चाहिए. जिस एपिसोड को लेकर वकील ने एफआईआर दर्ज करवाई है वो साल 2020 में प्रसारित किया गया था. 

आदित्य चोपड़ा ने ठुकराई अमेजन प्राइम की 400 करोड़ की डील ऑफर, मिला था ये ऑफर

साथ ही 24 अप्रैल 2021 को इसका रिपीट टेलीकास्ट भी किया गया था. वकील ने बताया कि इस एपिसोड के दौरान कोर्टरूम के सेट पर एक कलाकार नशे में थे.वकील ने आगे कहा कि इससे कोर्ट का अपमान हुआ है. मालूम हो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद कुछ समय के लिए कपिल शर्मा ने शो से ब्रेक ले लिया था. सात महीने बाद अगस्त में फिर से ये शो शुरू हुआ है.

 

अन्य खबरें