नीलम गिरी और अंकुश राजा के कमर लपकउआ का टीजर रिलीज, सॉन्ग इस दिन होगा रिलीज
- नीलम गिरी और अंकुश राजा के नए सॉन्ग कमर लपकउआ का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस सॉन्ग का म्यूजिक काफी शानदार है.

भोजपुरी सेंसेशन नीलम गिरी और अंकुश राजा एक और नया सॉन्ग कमर लपकउआ लेकर आ रहे हैं. इस सॉन्ग का टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. नीलम गिरी टीजर में दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं. दुल्हन के जोड़े में नीलम गिरी बला की खूबसूरत लग रही हैं.इतना ही नहीं बल्कि टीजर में नीलम गिरी दूल्हे की पगड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. नीलम गिरी के इस सॉन्ग के टीजर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ ही घंटो में इस टीजर को 23 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस सॉन्ग के टीजर को कितना पसंद कर रहे हैं. अब फैंस को सॉन्ग रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. नीलम गिरी का सॉन्ग कमर लपकउआ 6 जुलाई को सुबह 6 बजे रिलीज होने वाला है. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के छठ गीत धनिया हमर नया बाडी हो से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नीलम गिरी आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं.
अक्षरा सिंह के सपना में आखिर कौन आता है, वीडियो में कही ये बात
नीलम गिरी की जोड़ी पवन सिंह और रितेश पांडे के साथ खूब पसंद की जाती है. नीलम गिरी का कोई भी सॉन्ग रिलीज होता है, तो काफी पॉपुलर होता है. नीलम गिरी अभी महज 22 साल की हैं, इतनी उम्र में उन्होंने अपनी एक अच्छी पहचान बना ली है. नीलम गिरी की बोल्ड और ग्लैमरस अदाओं पर फैंस मर-मिटने के लिए तैयार रहते हैं. इन सबके अलावा नीलम गिरी सोशल मीडिया लवर हैं, और अपनी फोटो वीडियो को शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं.
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह ने दिल का हाल बयां करते हुए कहा- मैं तेरा साथ ना छोडूंगी
ब्लू ट्रेडिशनल आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही हैं मधु शर्मा, देखें फोटो