Laxmmi Bomb Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर आज होगा रिलीज
- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर चर्चा में बने हुए हैं , अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ-साथ थिएटर्स में भी रिलीज किया जाएगा.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. अब लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बता दें अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर आज यानी 9 अक्टूबर को रिलीज किया जाने वाला है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बारे में जानकारी दी है.
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, साथ ही कैप्शन में लिखा- हंसोगे डरोगे और अपने घर वालों के साथ मिलकर सबसे बड़ा धमाका कल देखोगे. लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर देखें, कल आ रहा है. अक्षय कुमार के पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनके पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बौछार करने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दीवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है.
Hassoge, darroge aur apne ghar valo ke sath milkar kal sab se bada dhamaka dekhoge! 😎 Watch #LaxmmiBomb Trailer coming out tomorrow!#YeDiwaliLaxmmiBombWali! 💥 #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex@advani_kiara @offl_Lawrence @Shabinaa_Ent @tusshkapoor @foxstarhindi pic.twitter.com/se8KoNvaEQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 8, 2020
हिना खान का ग्लैमरस अवतार देख उड़ जाएंगे होश, फोटो-वीडियो में कैद कातिलाना लुक
9 नवंबर को लक्ष्मी बॉम्ब को डिज्नी प्लस हॉस्टार पर रिलीज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थिएटर्स में रिलीज करने जा रहे हैं. इस बारे में मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म लश्र्मी बॉम्ब पहले 9 सितंबर को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने वाली थी. हालांकि कोरोना वायरस नामक महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया. इसलिए ये फिल्म भी थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाई.
शादी की खबरों के बीच रोहनप्रीत सिंह पर यूं प्यार लूटाती नजर आईं नेहा कक्कड़
अन्य खबरें
सारा अली खान की ग्लैमरस अदाओं से हर कोई घायल, आप भी अजमा के देख लो
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बोल्ड अंदाज में वीडियो, मिलियन्स में आ रहे लाइक