रिपोर्टर से जब गौहर खान ने अपनी शादी की डेट के बारे में पूछा, वायरल हुआ वीडियो
- गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार की शादी की डेट सबके सामने आ गई है. एक रिपोर्टर ने गौहर खान को बधाई दी उनकी शादी की. गौहर ने रिपोर्टर को धन्यवाद कहने के साथ उन्ही से उनकी वेडिंग डेट के बारे में पूछ बैठती है.

गौहर खान अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. गौहर खान ने खुद बताया की वो 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. गौहर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वाइरल हो रहा है. गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार के फैन्स को गौहर की ये वीडियो बहुत पसंद आ रही है. जिसकी वजह से कुछ ही समय में उनकी इस वीडियो को हजारों लाइक्स ओर कमेंट्स आ गए.
गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार को फैन्स अभी से ही उनको उनकी शादी की बधाइयां दे रहे हैं. गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार की आची जिंदगी की कामना भी कर रहे हैं.गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार की साथ की ये वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमे गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार साथ में एक गाड़ी में बैठे नजर आ रहे हैं. रिपोर्टर गौहर खान और उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार को साथ में देख कर उनसे सवाल करते है.
काजल अग्रवाल की बहन ने शेयर की एक्ट्रेस की रील और रियल लाइफ की वेडिंग फोटो
रिपोर्टर पूछता है गौहर खान से उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार जी कैसे है? साथ ही रिपोर्टर गौहर को उनकी शादी की बधाइयां भी देते है. ये सुनकर गौहर उनको धन्यवाद कहती है. रिपोर्टर फिर से एक बार गौहर को बधाइयां देते है और कहते हैं कि 25 दिसंबर को तो मजा आने वाला है. ये सुनकर गौहर रिपोर्टर से पूछती है कि ऐसा क्या है 25 दिसंबर को, ऐसा कह कर गौहर हसने लगती है.
अन्य खबरें
गोवा वाले बीच पर शॉर्ट्स पहन ग्लैमरस पोज देती नजर आईं मोनालिसा
करिश्मा तन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, फोटो हुई वायरल