आमिर खान की ये 10 सुपरहिट फिल्में जिन्हें आप आज भी देखना करेंगे पसंद
- आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से जाना जाता है. आमिर खान ने अपने करियर में ऐसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिन्हें फैंस आज भी देखना खूब पसंद करते हैं.

बॉलीवुड आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के तलाक की खबरों ने सबको चौंका कर रख दिया है. आमिर खान और किरण राव एक दूसरे के संग 15 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे. इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक इनको माना जाता था. ऐसे में हर किसी के लिए ये आश्चर्य की बात जरुर है कि आमिर और किरण तलाक लेने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बेटे आजाद की परवरिश को-पेरेंट्स बनकर करने की सोची है. अब जब आमिर खान के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के विवाद से परेशान हैं, ऐसे में उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं. इस फिल्मों को देख पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.
- राख ( 1989)- आमिर खान ने इस फिल्म को सबसे पहले साइन की थी. हालांकि ये उनकी रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म थी. ये एक इंटेंस ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान अपनी प्रेमिका का रेप कर मर्डर करने वालों को मार देते हैं.
2. जो जीता वही सिकंदर (1992)- एक तरफ जहां आमिर खान के दौर के एक्टर्स एक्ट्रेस से रोमांस करने य़ा फिर 20 गुंड़ो से एक बार में लड़ने का काम करते थे. तो वहीं आमिर खान ने एक दम अलग तरफ की फिल्म का चुनाव किया था. ये फिल्म इंटर कॉलेज साइकलिंग चैंपियनशिप पर आधारित थी.
3. हम हैं राही प्यार के (1993)- इस फिल्म में आमिर खान ने रोमांटिक-कॉमेडी एक्टर की भूमिका निभाई थी. जो तीन बच्चों का गार्जियन होता है, और स्ट्रगलिंग बिजनेसमैन होता है.
4. अंदाज अपना अपना (1994)- ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी. जिसमें आमिर खान के संग सलमान खान भी नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म में आमिर के हिस्से में हीरो जैसा कुछ भी नहीं था. बल्कि आमिर एक तरह से इस फिल्म में लूजर दिखे थे.
ऐसा रहा आमिर खान और किरण राव का 15 साल का सफर, पहली पत्नी से भी हो चुका है तलाक
5. रंगीला (1995)- इस फिल्म में आमिर खान ने एक अनपढ़ और अनाथ लड़के की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद किया गया था, जो आज भी काफी पॉपुलर है.
6. इश्क (1997)- इस फिल्म में आमिर खान दो तरह के कैरेक्टर में नजर आए थे. फर्स्ट हॉफ में आमिर की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग देखने को मिली थी. तो वहीं सेकेंड हॉफ में इमोशनल सीन निभाते हुए नजर आए थे.
7. गुलाम (1998)- आमिर खान ने इस फिल्म अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी. इस फिल्म में आमिर खान स्ट्रीट गुंडा की भूमिका में नजर आए थे. रानी चटर्जी के संग इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
8. सरफरोश (1999)- इस फिल्म में आमिर खान ने बेहद ही शानदार तरीके पुलिस आफिसर की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बालीवुड की बेस्ट कॉप ड्रामा फिल्म में से एक थी.
9. लगान (2001)- ये एक पीरियड ड्राम फिल्म थी, जो क्रिकेट पर आधारित थी. इस फिल्म को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि आमिर खान से ज्यादा अच्छे तरीके से इस कैरेक्टर को कोई प्ले नहीं कर सकता था.
10 . दिल चाहता है ( 2001)- इस मल्टीस्टारर फिल्म को खूब पसंद किया गया था. दिल चाहता है फिल्म में आमिर खान के कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया था. ये फिल्म पैन इंडिया अपना असर डालने में कामयाब साबित हुई थी.
बॉलीवुड आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के तलाक की खबरों ने सबको चौंका कर रख दिया है. आमिर खान और किरण राव एक दूसरे के संग 15 साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे. इतना ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक इनको माना जाता था. ऐसे में हर किसी के लिए ये आश्चर्य की बात जरुर है कि आमिर और किरण तलाक लेने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बेटे आजाद की परवरिश को-पेरेंट्स बनकर करने की सोची है. अब जब आमिर खान के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के विवाद से परेशान हैं, ऐसे में उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में हम बात करने जा रहे हैं. इस फिल्मों को देख पुरानी यादें ताजा कर सकते हैं.
- राख ( 1989)- आमिर खान ने इस फिल्म को सबसे पहले साइन की थी. हालांकि ये उनकी रिलीज होने वाली दूसरी फिल्म थी. ये एक इंटेंस ड्रामा फिल्म थी, जिसमें आमिर खान अपनी प्रेमिका का रेप कर मर्डर करने वालों को मार देते हैं.
2. जो जीता वही सिकंदर (1992)- एक तरफ जहां आमिर खान के दौर के एक्टर्स एक्ट्रेस से रोमांस करने य़ा फिर 20 गुंड़ो से एक बार में लड़ने का काम करते थे. तो वहीं आमिर खान ने एक दम अलग तरफ की फिल्म का चुनाव किया था. ये फिल्म इंटर कॉलेज साइकलिंग चैंपियनशिप पर आधारित थी.
3. हम हैं राही प्यार के (1993)- इस फिल्म में आमिर खान ने रोमांटिक-कॉमेडी एक्टर की भूमिका निभाई थी. जो तीन बच्चों का गार्जियन होता है, और स्ट्रगलिंग बिजनेसमैन होता है.
4. अंदाज अपना अपना (1994)- ये फिल्म कॉमेडी से भरपूर थी. जिसमें आमिर खान के संग सलमान खान भी नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म में आमिर के हिस्से में हीरो जैसा कुछ भी नहीं था. बल्कि आमिर एक तरह से इस फिल्म में लूजर दिखे थे.
5. रंगीला (1995)- इस फिल्म में आमिर खान ने एक अनपढ़ और अनाथ लड़के की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद किया गया था, जो आज भी काफी पॉपुलर है.
6. इश्क (1997)- इस फिल्म में आमिर खान दो तरह के कैरेक्टर में नजर आए थे. फर्स्ट हॉफ में आमिर की जबरदस्त कॉमेडी टाइमिंग देखने को मिली थी. तो वहीं सेकेंड हॉफ में इमोशनल सीन निभाते हुए नजर आए थे.
7. गुलाम (1998)- आमिर खान ने इस फिल्म अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी. इस फिल्म में आमिर खान स्ट्रीट गुंडा की भूमिका में नजर आए थे. रानी चटर्जी के संग इनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी.
8. सरफरोश (1999)- इस फिल्म में आमिर खान ने बेहद ही शानदार तरीके पुलिस आफिसर की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बालीवुड की बेस्ट कॉप ड्रामा फिल्म में से एक थी.
9. लगान (2001)- ये एक पीरियड ड्राम फिल्म थी, जो क्रिकेट पर आधारित थी. इस फिल्म को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि आमिर खान से ज्यादा अच्छे तरीके से इस कैरेक्टर को कोई प्ले नहीं कर सकता था.
10 . दिल चाहता है ( 2001)- इस मल्टीस्टारर फिल्म को खूब पसंद किया गया था. दिल चाहता है फिल्म में आमिर खान के कैरेक्टर को खूब पसंद किया गया था. ये फिल्म पैन इंडिया अपना असर डालने में कामयाब साबित हुई थी.
|#+|
अन्य खबरें
KKK 11:खतरों के खिलाड़ी के रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन से टीवी पर प्रसारित होगा शो
खेसारी लाल और शिल्पी राज के गाने 'भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये' ने मचा दिया धमाल