रितेश पांडे और काजल राघवानी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- काजल राघवानी और रितेश पांडे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

भोजपुरी सेंसेशन काजल राघवानी आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. फैंस उनके हर अंदाज को खूब पसंद करते हैं, साथ ही जमकर तारीफ भी करते हैं. ऐसे में काजल राघवानी भी अपने फैंस को निराश नहीं होने देती हैं. काजल राघवानी सोशल मीडिया लवर हैं ौर अपनी फोटो-वीडियो शेयर करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
हाल ही में काजल राघवानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में काजल राघवानी और रितेश पांडे दोनों ही नजर आ रहे हैं. बता दें वायरल हो रही वीडियो में काजल राघवानी और रितेश पांडे एक दूसरे को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं पीछे खड़ी नीलम मुंह बना रही हैं.
ईद के मौके पर आम्रपाली दुबे का ये सॉन्ग हुआ वायरल, देखें वीडियो
दरअसल काजल राघवानी ने इस वीडियो को रितेश पांडे के बर्थडे के मौके पर शेयर किया है. बता दें अभी तक एक लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वीडियो को फैंस कितना पसंद कर रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब काजल राघवानी की कोई वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई हो. काजल राघवानी अपनी कोई भी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं तो सेकेंड में वायरल हो जाती है.
अन्य खबरें
'आज वाली रतिया जियान करवा' गाने में दिखा अंजना सिंह और निरहुआ का रोमांटिक अंदाज
रानी चटर्जी की फिल्म सखी के बियाह का इस दिन होगा वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर