लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स की आवाज में ये सॉन्ग आज होगा रिलीज

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 11:41 AM IST
  • दो दिन बाद स्वतंत्रता दिवस आने वाला है, ऐसे में चारों तरफ तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी बीच एक देशभक्ति सॉन्ग के रिलीज की भी घोषणा की गई है. जिसके बोल हैं, हम हिंदुस्तानी. इस सॉन्ग में लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स नजर आने वाले हैं. 
हम हिंदुस्तानी सॉन्ग

बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स को एक साथ किसी देशभक्ति सॉन्ग को गाते हुए पहले भी कई बार देखा जा चुका है. ऐसे में एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लता मंगेशकर और अमिताभ बच्चन समेत 15 सेलेब्स एक साथ गाना गाते हुए नजर आने वाले हैं. दरअसल कुछ ही समय में हम हिंदुस्तानी सॉन्ग रिलीज होने वाला है. इस सॉन्ग में अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर के अलावा पद्मिनी कोल्हापुरे, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनिल अग्रवाल, शब्बीर कुमार, अलका याग्निक, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, श्रुति हसन, तारा सुतारिया, अंकित तिवारी, सिद्धांत कपूर और जन्नत जुबैर जैसे युवा सितारे भी अपनी आवाज देते हुए सुनाई देने वाले हैं.

 म्यूजिक लेबल धमाका रिकॉर्ड्स के लिए हम हिंदुस्तानी सॉन्ग को प्रियांक शर्मा और पासर मेहता ने प्रोड्यूस किया है. गाने के बारे में बात करते हुए प्रियांक शर्मा ने कहा कि कई महान एक्टर और गायक इस एंथम में पहली बार साथ दिखाई देंगे. ऐसे में उम्मीद है कि देश और दुनिया में प्यार फैलाने में हम कामयाब हो पाएंगे.इस सॉन्ग को मिस्टर एंड मिसेज फिल्म्स के द्वारा निर्देशित किया गया है. दिलशाद शब्बीर शेख और संगीतकार कशिश कुमार ने इस सॉन्ग में बखूबी एक दूसरे का साथ दिया है.

गहना वशिष्ठ की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, हो सकती है दोबारा गिरफ्तारी

जबसे इस सॉन्ग की घोषणा हुई है, फैंस सॉन्ग को सुनने और देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हम हिंदुस्तानी सॉन्ग के मोशन पोस्टर को रिलीज कर इसके बारे में जानकारी दी गई थी. हम हिंदुस्तानी सॉन्ग के मोशन पोस्टर ने लोगों के दिलों को जीत लिया. हालांकि अभी तक रिलीज का समय पता नहीं चल पाया है, कि ये कब रिलीज होगा.हम हिंदुस्तानी सॉन्ग के रिलीज का सभी को बेसब्री से इंतजार है.

 

अन्य खबरें