सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर अक्षरा सिंह ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
- सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी है, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स तक हर कोई सुशांत सिंह राजपूत को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि देने में लगा हुआ है.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जब दुनिया को अलविदा कहा था, उस दिन पूरी दुनिया उनके गम में रोई थी. सुशांत को गए हुए आज एक साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनको खोने का दर्द लोगों के सीने में जैसे का तैसा ही है. आज भी फैंस उनको न्याय दिलवाने के लिए लड़ते हुए नजर आते हैं. इस कदर सुशांत सिंह राजपूत से लोगों को प्यार है. सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि और कई टैलेंट से भरपूर से सुशांत सिंह राजपूत.
ऐसे में उनका इस तरह से जाना किसी बड़े नुकसान से तो बिलकुल भी कम नहीं है. मालूम हो सुशांत सिंह राजपूत की निधन के बाद भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह उनके पिता केके सिंह से मिलने पटना स्थित उनके घर गईं थी. साथ ही आज जब सुशांत की डेथ एनिवर्सरी है उस मौके पर अक्षरा सिंह ने एक्टर को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.
लेटेस्ट वीडियो में आम्रपाली दुबे ने बेहद ही क्यूट अंदाज में कहा- प्यार हो गईल
अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को शेयर करते हुए लिखा है-मिस यू, ओम शांति. अक्षरा सिंह के इस पोस्ट को कुछ ही देर में बीस हजार के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी पोस्ट को कितना पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, फिर चाहे एक्टिंग में हो या फिर सिंगिंग में.
अन्य खबरें
पूजा हेगड़े के ग्लैमरस लुक ने इंटरनेट पर मचाया कहर, देखें स्टनिंग अंदाज
ब्लैक बोल्ड ड्रेस में दिखा हुमा कुरैशी का जलवा, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो