ये थी नुसरत भरूचा की जिंदगी की पहली ‘छलांग’, फोटो शेयर कर बताई कहानी
- राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग 13 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही हैं. नुसरत ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट पर अपनी जिंदगी का वो पल साझा किया हैं जिसने उनकी जिंदगी को एक सुनेहरा अवसर दिया. उन्होंने अपने फैंस से उनकी पहली छलांग बताने को भी कहा.

इस दिवाली पर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म छलांग ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा लीड रोल में हैं. इसी बीच नुसरत भरूचा ने अपने उस दिन का किस्सा याद किया हैं, जिसने उनकी जिंदगी को पूरा बदल दिया हैं.एक्ट्रेस नुसरत ने अपनी 'पहली छलांग' जिसका मतलब और जो प्रस्तुत करता हैं साहस, विश्वास, मुक्ति, विजय, प्रतिबद्धता या दृढ़ संकल्प को.
इसी से सम्बंधित एक किस्सा शेयर करते हुए एक एक्टिविटी की शुरुआत की रही है. उनके इस किस्से ने उनके जीवन को एक आकर दिया हैं और उनकी जिंदगी में एक सुखद बदलाव भी. नुसरत भरूचा ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं. जो की उनके बचपन की हैं.तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की उनको हमेशा से स्टेज और कैमरा पसंद रहा हैं. जो उनकी जिंदगी के उस दिन को बताता हैं. जब उन्होंने अपनी जिंदगी की पहली छलांग ली थी.
मौनी रॉय बीच पर अकेले मस्ती करती आईं नजर, वीडियो वायरल
उन्होंने सबसे उनके छलांग मोमेंट को शेयर करने को कहा जो कुछ भी हो सकता उनका कोई विशवास या फिर ऐसी कोई भी बात कोई पल जो जिंदगी का एक सुनेहरा अवसर हो. #PehliChhalaang करके उन्होंने सबकी पहली छलांग को शेयर करने को कहा.यह फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, फिल्म लव फिल्म्स प्रोडक्शन की है.
जिसे गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. अजय देवगन, लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म में बहुमुखी अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा के साथ सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अय्यूब, इला अरुण और जतिन सरना प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 13 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अन्य खबरें
लक्ष्मी में ट्रांसजेडर की भूमिका निभाने वाले शरद केलकर ने कह डाली ये बात
तैमूर नन्हे मेहमान संग खेलते आए नजर, करीना कपूर ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट