विकास बहल की फिल्म गणपत में नुपूर सैनन और नोरा संग रोमांस करेंगे टाइगर श्रॉफ

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 3:07 PM IST
  • एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म “गणपत” आने वाली है जिसमें नुपूर सैनन और नोरा फतेही भी उस फिल्म में होंगी. इस फ़िल्म में टाइगर श्रॉफ दोनों के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे. पहली बार पर्दे पर ये तिगड़ी देखने को मिलने वाली है, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं.
टाइगर श्रॉफ गणपत में आएंगे नजर 

टाइगर बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे है. टाइगर श्रॉफ एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का और क्रिटिक्स का दिल जीत लिया. टाइगर को पहली फिल्म के लिए अब तक चार अवार्ड से नवाजा जा चुका है। जिनमे आइफा का मेल डेब्यू अवार्ड भी शामिल है. बता दे टाइगर साल 2020 से एक सिंगर के रूप मे डेब्यू किया है, उनका पहला गाना 'Unbelievable' है, जिसे टाइगर ने बेहद बेहतरीन तरीके से पेश किया है.

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ की फिल्म “गणपत” आने वाली है. जिसमें नुपूर सैनन और नोरा फतेही भी होंगी. खबर है कि इस फिल्म में टाइगर दोनों ऐक्ट्रिस के साथ रोमांस करते देखे जाएंगे. “गणपत” फिल्म में टाइगर का किरदार बेहद ही अलग होगा. ऐसा किरदार टाइगर ने पहले कभी नही निभाया है. उनकी कि हुई बाकी फ़िल्मों से और उम्मीद है कि उनके फैन्स को उनकी ये फिल्म पसंद आएगी और उनको फैन्स का बहुत सारा प्यार मिलेगा.

कमला हैरिस संग शत्रुघ्न सिन्हा की भतीजी का है, शेयर की ये फोटो

इस फ़िल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है ऐसी खबरें आ रही है. यह फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है और खबर है कि 2022 में ये फिल्म रिलीज की जाएगी. ऐक्ट्रिस को लेकर अभी कोई कन्फर्म नही है. शायद ऐक्ट्रिस बाद में बदली जाए पर अभी खबर यही आ रही हैं कि “गणपत” फिल्म में टाइगर के अपोजिट नुपूर सैनन और नोरा फतेही नज़र आएगी.

अन्य खबरें