गणपत में टाइगर श्रॉफ करेंगे दो हसीनाओं संग रोमांस, एक के चेहरे से कल उठेगा पर्दा

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Feb 2021, 11:24 AM IST
  • एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' लंबे समय से चर्चा में है. खबरों की माने तो इस फिल्म में टाइगर के साथ दो एक्ट्रेस नजर आए वाली है. अबतक इन दोनों एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की गई थी. लेकिन कल फिल्म की पहली एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा उठने वाला है.
टाइगर की फिल्म गणपत. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ लंबे समय से फिल्म गणपत को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं. टाइगर अपनी रोमांटिक और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. गणपत में भी टाइगर का भरपूर एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा. गणपत में टाइगर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के किरदार में दिखेंगे और हमेशा की तरह अपने भरपूर एक्शन से फैंस को खुश कर देंगे.

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया पर एक और मोशन पोस्टर शेयर की है. इस वीडियो में बाइक पर एक लड़की दिखाई दे रही है. हालांकि उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. बाइक मुड़ने ही वाली होती है इससे पहले वीडियो स्टॉप हो जाता है. इसे शेयर करते हुए टाइगर ने लिखा- सुना है मुड़ने वाली है कल सुबह ठीक 10:40 को.

फिल्म गणपत में टाइगर एक नहीं बल्कि दो हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. हालांकि मेकर्स द्वारा अबतक किसी एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन टाइगर के लेटेस्ट पोस्ट के बाद यह कहा जा सकता है कि कल सुबह फिल्म की पहली एक्ट्रेक के चेहरे से पर्दा उठ सकता है.

कुछ समय पहले टाइगर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपना पहला लुक दिखाते हुए एक मोशन पोस्टर शेयर किया था. इसमें वे सोफा में बैठे हाथ में सिगरेट थामें नजर आ रहे थे. इस फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है. पहला पार्ट अगले साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.

दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम,क्रिकेट खेलते दिखे

अन्य खबरें