स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ का गाना वंदे मातरम, मोशन पोस्टर रिलीज

Smart News Team, Last updated: Fri, 6th Aug 2021, 1:07 PM IST
पहली बार टाइगर श्रॉफ हिंदी गाना गाने जा रहे हैं। टाइगर श्रॉफ के इस गाने का नाम है वंदे मातरम। इस गाने के ऐलान के साथ ही टाइगर श्रॉफ का लुक और मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ का गाना वंदे मातरम रिलीज, मोशन पोस्टर OUT

टाइगर श्रॉफ एक बार फिर तलहका मचाने को तैयार है। इस बार फिल्म से नहीं बल्कि नए गाने से वह धमाल मचाने जा रहे हैं। दरअसल टाइगर श्रॉफ स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम गाना लेकर आ रहे हैं। खास बात ये है कि पहली बार टाइगर श्रॉफ हिंदी गाना गाने जा रहे हैं। इस गाने के ऐलान के साथ ही टाइगर श्रॉफ का लुक और मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाना सुनने को मिलेगा।

टाइगर श्रॉफ ने इस गाने को आवाज दी है तो बॉलीवुड के मशूहर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने वंदे मातरम गीत को निर्देशित। इस गाने को कौशल किशोर ने लिखा है तो वहीं अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया गया है। टाइगर श्रॉफ का मोशन पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर पर बताया गया है कि ये गीत 10 अगस्त को रिलीज होगा। पोस्टर पर छलांग लगाते टाइगर नजर आ रहे हैं। सफेद कपड़े में तिरंगा का बैकग्राउंड दिया गया है।

बेल बॉटम की लारा दत्ता बोलीं, 'मेरे पिता पूर्व PM इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे'

बता दें टाइगर श्रॉफ अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट के सिलसिले में बिजी चल रहे हैं। वह हीरोपंती 2 से लेकर गणपत जैसी कई फिल्मों में नजर आएँगे। हीरोपंती में इस बार ज्यादा एक्शन और धमाल देखने को मिलेगा। इन दिनों वह हीरोपंती 2 की शूटिंग में ही बिजी चल रहे हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी तो गणपत में कृति सेनन संग एक बार फिर टाइगर की जोड़ी देखने को मिलेगी।

अन्य खबरें