स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टाइगर श्रॉफ का गाना वंदे मातरम, मोशन पोस्टर रिलीज
_(4)_1628235258460_1628235275970.jpg)
टाइगर श्रॉफ एक बार फिर तलहका मचाने को तैयार है। इस बार फिल्म से नहीं बल्कि नए गाने से वह धमाल मचाने जा रहे हैं। दरअसल टाइगर श्रॉफ स्वतंत्रता दिवस पर वंदे मातरम गाना लेकर आ रहे हैं। खास बात ये है कि पहली बार टाइगर श्रॉफ हिंदी गाना गाने जा रहे हैं। इस गाने के ऐलान के साथ ही टाइगर श्रॉफ का लुक और मोशन पोस्टर भी सामने आ चुका है। इस बार स्वतंत्रता दिवस पर टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाना सुनने को मिलेगा।
टाइगर श्रॉफ ने इस गाने को आवाज दी है तो बॉलीवुड के मशूहर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने वंदे मातरम गीत को निर्देशित। इस गाने को कौशल किशोर ने लिखा है तो वहीं अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया गया है। टाइगर श्रॉफ का मोशन पोस्टर की बात करें तो इस पोस्टर पर बताया गया है कि ये गीत 10 अगस्त को रिलीज होगा। पोस्टर पर छलांग लगाते टाइगर नजर आ रहे हैं। सफेद कपड़े में तिरंगा का बैकग्राउंड दिया गया है।
बेल बॉटम की लारा दत्ता बोलीं, 'मेरे पिता पूर्व PM इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे'
बता दें टाइगर श्रॉफ अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट के सिलसिले में बिजी चल रहे हैं। वह हीरोपंती 2 से लेकर गणपत जैसी कई फिल्मों में नजर आएँगे। हीरोपंती में इस बार ज्यादा एक्शन और धमाल देखने को मिलेगा। इन दिनों वह हीरोपंती 2 की शूटिंग में ही बिजी चल रहे हैं। वहीं इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी तो गणपत में कृति सेनन संग एक बार फिर टाइगर की जोड़ी देखने को मिलेगी।
अन्य खबरें
बेल बॉटम की लारा दत्ता बोलीं, 'मेरे पिता पूर्व PM इंदिरा गांधी के निजी पायलट थे'
जाह्नवी कपूर ने ब्लैक ड्रेस ढाया कहर, देखें फोटो
ब्रालेट टॉप और जींस में निया शर्मा ने फ्लॉन्ट किया फिगर, देखें फोटो
सुरभि चंदना ने बाथ टब में कराया बोल्ड फोटोशूट, देखें फोटो