टीना दत्ता को ये दो लहंगे हैं पसंद, कंफ्यूजन दूर करने के लिए फैंस से मांगी राय

Smart News Team, Last updated: Wed, 19th May 2021, 1:35 AM IST
  • एक्ट्रेस टीना दत्ता ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है. इसमें वह एक बल्कि दो-दो लुक नजर आई. उन्हेंं व्हाइट और पिंक कलर के लहंगे में देखा जा सकता है. दोनों ही लंहगे मेंं वह खूबसूरत लग रही है. लेकिन वह कंफ्यूज है कि आखिर इन दोनों में कौन सा लहंगा बेस्ट हैं. इसलिए उन्होंने फैंस से राय मांगी है.
टीना दत्ता.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

लड़कियां फैशन के मामले में बेहद चूजी होती हैं. ड्रेस सेलेक्ट करने में लड़कियां काफी टाइम लगाती है ऐसा हमेशा ही सुनने को मिलता है. लेकिन यह कंफ्यूजन हर किसी को होता है फिर चाहे वह टीवी स्टार ही क्यों ना हो. ऐसी ही एक कन्फ्यूजन टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को हुई.

टीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है जिसमें वह गुलाबी और सफेद दो अलग अलग लहंगे में नजर आ रही है. इन दोनों ही रंगों में वह बला की खूबसूरत लग रही है और उनका लुक देखते ही बनता है. दोनों ही लहंगो में वो इतनी खूबसूरत लग रही है कि यह बताना बिल्कुल मुश्किल होगा कि आखिर कौन सा लहंगा बेस्ट है. यही कन्फ्यूजन टीना को भी है. इसीलिए उन्होंने फोटो शेयर करते हुए फैंस से राय मांग डाली.

टीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- गुलाबी या सफेद कौन सी लड़कियां आपको ज्यादा अट्रैक्ट करती है. मुझे सफेद रंग से प्यार है लेकिन गुलाबी रंग भी खूब पसंद है. इसलिए फिर मैंने सोचा कि जब दोनों हो सकते हैं तो फिर किसी एक को क्यों चुनना. एक तरफ टीना ने फोटो शेयर कर कंफ्यूजन जाहिर की, वहीं अपने कैप्शन से उन्होंने इस कंफ्यूजन को दूर भी कर दिया.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने इस पंजाबी गाने पर बनाया खूबसूरत वीडियो,हुआ वायरल

अन्य खबरें