TMC सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने दिया बेटे को जन्म, अस्पताल से की फोटो शेयर
- बांग्ला फिल्म एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. नुसरत बुधवार 25 अगस्त की रात कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हुई थी. पति निखिल जैन से अलग होने के बाद बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ नुसरत रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा है.

बांग्ला फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया है. बीती रात उन्हें कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज नुसरत ने बेटे को जन्म दिया है. बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप की खबरों में थी. अब एबीपी की ताजा खबर के मुताबिक, नुसरत के मां बनने के बाद अस्पताल के बाहर कड़ी सिक्योरिटी तैनात है.
नुसरत के मां बनने की खबर के बाद हर कोई उनके बच्चे की पहले झलक देखने के लिए बेकरार है. मां बनने के बाद एक्ट्रेस को खूब बधाईंया मिल रही है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डिलीवरी से कुछ समय पहले ही नुसरत ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से ही एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह चश्मा लगाए हुए अपने बढ़े हुए वजन के साथ नजर आ रही थी. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- Faith Over Fear ❤️ #positivity #morningvibes.
पूजा बेदी को चुभ रही कोविड-19 वैक्सीन की सुई, दागे कई सवाल बताया बकवास
नुसरत जैन ने साल 2019 में बिजनेसमैन निखिल जैन संग तुर्की में बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही. शादी की रस्मों से लेकर हनीमून तक की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, जिस कारण निखिल और नुसरत लंबे समय से अलग रह रहे हैं.
जब नुसरत जहां की प्रेन्नेंसी की खबर सामने आई को खूब बवाल मचा. बात तब औऱ बढ़ गई जब निखिल ने मीडिया के सामने कहा कि ये बच्चा उनका नहीं है क्योंकि वह लंबे समय से नुसरत के साथ नहीं रह रहे. इसके बाद नुसरत यश दासगुप्ता को डेट करने की खबरों को लेकर खूब चर्चाओं में रही.
अन्य खबरें
प्रेग्नेंट नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती, किसी भी समय हो सकती है बच्चे की डिलीवरी
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच वायरल हुई नुसरत जहां के बेबी बंप की फोटो