प्रेग्नेंट नुसरत जहां अस्पताल में भर्ती, किसी भी समय हो सकती है बच्चे की डिलीवरी
- बंगाली फिल्म एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां कभी भी अपने बच्चे को जन्म दे सकती है. नुसरत को डिलीवरी के लिए कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नुसरत पति निखिल जैन से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहीं. निखिल ने कहा है कि ये बच्चा उनका नहीं है.

बांग्ला फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब चर्चा में बनी रहती हैं. पति निखिल जैन से अलग होने के विवादों के बीच उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थी. वहीं पति ने कहा कि-ये बच्चा उनका नहीं हैं, जिससे ये खबर और भी तेज हो गई. निखिल से अलग होने के बाद नुसरत का नाम बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता से जोड़ा जा रहा है. खबरों की माने तो नुसरत यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में है.
इसबीच नुसरत के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सामने आ रही है. कल बुधवार को नुसरत अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं और कभी भी उनकी डिलीवरी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, नुसरत को 25 अगस्त को चेकअप के लिए अस्पताल आई थी लेकिन उन्हें एडमिट करवा दिया गया है. फिलहाल नुसरत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. डॉक्टर के मुताबिक नुसरत अगस्त के आखिर और सितंबर के पहले हफ्ते में कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती है.
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल
तमाम विवादों के बाद भी नुसरत की ओर से अबतक बच्चे को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया. वह लगातार सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्टिव रहीं. हालांकि उन्होंने बेबी बंप को छिपाने की तमाम कोशिश की , लेकिन हाल ही में उनकी एक फोटो वायरल हो गई, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था.

नुसरत ने बिजनेसमैन निखिल जैन से 2019 में शादी की. अपनी शादी को लेकर वह जितनी चर्चा में रही उससे भी ज्यादा वह अपनी शादी टूटने को लेकर भी चर्चा में बनी रहती. नुसरत ने निखिल जैन संग अपनी शादी को अमान्य करार दिया था. पिछले साल नंबवर में वह निखिल से अलग हो चुकी है, जिसके बाद बांग्ला एक्टर यश दासगुप्ता संग उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आई.
56 की उम्र में फिर दूल्हा बने प्रकाश राज, पत्नी पोनी वर्मा से की दोबारा शादी
अन्य खबरें
ड्रग्स केस: रकुल प्रीत सिंह, राणा दग्गुबाती समेत 10 लोगों को ईडी ने भेजा समन
56 की उम्र में फिर दूल्हा बने प्रकाश राज, पत्नी पोनी वर्मा से की दोबारा शादी
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल