नुसरत जहां के पति निखिल का बड़ा खुलासा, शादी रजिस्टर कराने से करती थीं मना
- बंगाली एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन के साथ खराब होते रिश्तों को लेकर विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं. हाल में बिजनेसमैन निखिल जैन ने नुसरत जहां को लेकर बड़ा खुलासा किया है. निखिल जैन का कहना है कि नुसरत हमेशा शादी को रजिस्टर कराने से मना करती थी.

वैसे तो बंगाल की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां किसी न किसी वजह से विवादों में घिरी रहती हैं, लेकिन कुछ दिनों से वो अपनी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन के साथ खराब होते रिश्तों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ दिनों पहले बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन उनकी प्रेग्नेंसी और पति निखिल जैन से रिश्ते खराब होने को लेकर एक पोस्ट साझा किया था.
इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही नुसरत जहां विवादों में कैद हो कर रह गईं. वहीं इससे पहले नुसरत जहां ने पति निखिल जैन से शादी और रिश्तों को लेकर खुलासा किया था कि दोनों ने साल 2019 में तुर्की में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. इसके हिसाब से तुर्की मैरेज रेग्युलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है. ये दो अलग धर्मों के बीच हुई शादी है.
शादी से पहले गैंगरेप आरोपी संग लव रिलेशन में थीं एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां

शादी को बताया अमान्य
इन सभी बातों को सामने रखते हुए नुसरत जहां ने कानूनी तौर पर अपनी शादी को अमान्य बताया था. वहीं अब उनके पति और बिजनेसमैन निखिल जैन का एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 'वो देश में शादी रजिस्टर कराने से हमेशा मना करती रहीं'.
साथ ही निखिल ने बताया कि 'शादी के बाद हम दोनों साथ में काफी अच्छे रह रहे थे, लेकिन कुछ समय बाद नुसरत का व्यवहार मेरे लिए बदलने लगा. इसके बाद 5 नवंबर 2020 को वो अपना बैग और सामान लेकर अलग फ्लैट में शिफ्ट हो गईं. उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रहे'.

आरोप प्रतिआरोप
आरोप प्रतिआरोप लगाने का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ. नुसरत ने भी निधिल जैन पर कुछ गंभीर आरो लगाते हुए बताया कि 'अलग होने के बाद भी गैर कानूनी तरीके से उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालते रहे'. साथ ही नुसरत ने बताया कि 'उन्होंने इस मामले में बैंक से बाद की और इसकी शिकायर पुलिस में दर्ज करवा दी'.
वो कहती हैं 'निखिल ने मेरे से पूछे बिना मेरे पैसों के साथ हेराफेरी की है. इतना ही नहीं उनके माता-पिता और रिश्तेदारों की तरफ से दी गई ज्वैलरी को भी निखिल जैने ने अपने कब्जे में रखी है और इसका वो सबुत भी दे सकती हैं'.
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे के एक्सप्रेशन को देखकर आप भी करेंगे तारीफ, देखें लेटेस्ट वीडयो
8 साल की बच्ची ने पावर स्टार पवन सिंह के लिए गाया गाना, सोशल मीडिया पर वायरल
दहेज प्रथा पर आधारित गाना 'लाचार पिता की कहानी' ने पार किए 4 मिलियन व्यूज
मोनालिसा ने पति विक्रांत के संग शेयर की रोमांटिक फोटो, दिखा ग्लैमरस अवतार