चिरंजीवी के भांजे साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल, बाइक एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती
- तेलुगू फिल्म एक्टर साई धरम तेज सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. वह बाइक से राईदुर्गम केबल ब्रिज से आइकिया की तरफ जा रहे थे. इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से उनका एक्सीडेंट हो गया फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं. साई धरम तेज साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के भांजे हैं.

टॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने एक्टर साई धरम तेज सड़क हादसे में घायल हो गए. वह अपनी 18 लाख की बाइक से दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज की ओर जा रहे थे, जहां बैलेंस बिगड़ने से उनका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद उन्हें मेडिकवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्हें 48 घंटे वेंटिलेटर में ऑब्जरवेशन में रखा गया है. डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल साई घरम तेज खतरे से बाहर हैं.
साई धरम तेज के एक्सीडेंट के बाद कुछ सीसीटी फुटेज सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर बाइक चलाते वक्त पूरी एतिहात बरत रहे हैं. उन्होंने हेलमेट भी लगाई है और गाड़ी की स्पीड भी तेज नहीं है. लेकिन अचानक संतुलन खोकर बाइक स्किड हो गई और वो गिर गए, जिस कारण बैलेंस बिगड़ने से उनका एक्सीडेट हो गया. वहीं, माधापुर पुलिस ने जांच में पाया कि एक्टर ने हेलमेट पहन रखा था और शराब नहीं पी हुई थी. सड़क पर कीचड़ की वजह से उनकी बाइक फिसल गई, जिससे एक्सीडेंट हो गया.
अयांश को 16 करोड़ का इंजेक्शन दिलाने फराह पहुंची KBC, अमिताभ बच्चन भी करेंगे मदद
साई धरम तेज के एक्सीडेंट के बाद तेलुगु फिल्म निर्माता श्रीनिवास कुमार अपने ट्विटर हैंडल से फैंस को उनके सेहत की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि साई धरम तेज बिल्कुल ठीक है और रिकवर कर रहे हैं. अस्पताल में उनकी अच्चा से देखभाल की जा रही है. इसके अलावा साई धरम तेज के मामा और एक्टर चिरंजीवी में ट्वीट कर बताया कि, उन्होंने अच्छा हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से उनके सिर में कोई चोट नहीं आई.
.@IamSaiDharamTej in safe and will be conscious in half n hour
— SKN (Sreenivasa Kumar) (@SKNonline) September 10, 2021
Apollo hospitals will give official health bulletin in some pls don't speculate any rumours HE IS SAFE and HE WILL BE NORMAL says #AlluAravind garu with Media
.@IamSaiDharamTej#SaiDharamTej was wearing helmet & was not drinking alcohol. His bike skid due to mud on the road. He is out of danger & is currently receiving treatment. : Madhapur Police Statement pic.twitter.com/0Q9BAmB3Fk
— SKN (Sreenivasa Kumar) (@SKNonline) September 10, 2021
@IamSaiDharamTej met with an accident few hours ago & has suffered minor injuries & bruises.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 10, 2021
Wish to share with All Fans & Well Wishers that There is absolutely NO cause for Concern or Anxiety.He is recovering under expert medical supervision & shall be back in a couple of days. pic.twitter.com/JnuZqx8aZT
बता दें कि साई धरम तेज चिरंजीवी के बहन के बेचे हैं. वह अल्लू अर्जुन, राम चरण, अल्लू सिरीश, वरुण तेज और निहारिका कोनिडेला के चचेरे भाई हैं. साई धरम तेज ने बहुत कम समय में ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर ली.
मां के निधन के बाद परिवार संग फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार
अन्य खबरें
मां के निधन के बाद परिवार संग फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार
अयांश को 16 करोड़ का इंजेक्शन दिलाने फराह पहुंची KBC, अमिताभ बच्चन भी करेंगे मदद
भूल भुलैया 2 के सेट पर चली गई थी कार्तिक आर्यन की आवाज, फिर डॉक्टर ने कही ये बात
पवन सिंह और मधु शर्मा की फिल्म एक दूजे के लिए 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज