टोनी कक्कड़ का नया गाना 'बूटी शेक' रिलीज, हंसिका मोटवानी का देखें जलवा

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Feb 2021, 5:07 PM IST
  • टोनी कक्कड़ का गाना 'बूटी शेक' रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस गाने को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
टोनी कक्कड़

टोनी कक्कड़ और साउथ की फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नया गाना 'बूटी शेक' रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गानें में हंसिका और टोनी साथ नजर आ रहे हैं. टोनी के इस गाने में हंसिका का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है.

इस गाने में को रिलीज हुए बस कुछ ही देर हुए हैं और रिलीज होते ही इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. इस गाने के वीडियो को अब तक कुल 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इश वीडियो को एक लाख 74 हजार लोगों ने लाइक भी किया है.टोनी कक्कड़ के गाने सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं.

जोया और असद की जोड़ी एक बार फिर मचाएगी धमाल, इस बार होगा अलग अंदाज

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली हंसिका मोटवानी अब बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की भी जानी-मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं. बता दें, इस गाने को खुद टोनी ने लिखा भी है, कंपोज भी किया है और प्रोड्यूस भी किया है. युवाओं में टोनी के गाने को लेकर काफी क्रैज भी देखने को मिलता है.

अन्य खबरें