करीना कपूर ने सैफ अली खान से पूछा 'इडियट समझे हैं', मजेदार Video हो रहा है वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Sat, 29th Jan 2022, 10:20 AM IST
  • करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में करीना के पति सैफ अली खान भी हैं. इस 35 सेकंड के वीडियो में इन दोनों की प्यारी केमेस्ट्री दिखी है. वीडियो पर लोगों ने खूब मजेदार कमेंट किये है. वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ शेयर की वायरल ऐड वीडियो

सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी मानी जाती है. फैमिली के बाद भी करीना कपूर अपने फिल्मी करियर भी बखूबी संभाल रही हैं. फिल्म से लेकर टीवी ऐड तक में वो नजर आती है. इसी क्रम में करीना कपूर ने अपने एक ऐड की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस वीडियो में करीना के पति सैफ अली खान भी हैं. वीडियो में इन दोनों की प्यारी केमेस्ट्री दिखी है. यह ऐड वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है व तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. खास बात यह है कि वीडियो पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने काफी मजेदार अंदाज में कमेंट भी किया है.

करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर टाटा स्काई की ऐड वीडियो शेयर की है. कुछ सेकंड की वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो में करीना सैफ से टाटा स्काई मांगते हुए अपना गुसैल अंदाज दिखा रही हैं. वीडियो में करीना को ब्लैक टॉप, लॉन्ग प्रिंटेड स्कर्ट और मैचिंग स्लीवलेस जैकेट में दिखाया गया है, जो फिल्म जब वी मेट के लुक जैसा है. वह एक दुकान में जाती है.और दुकानदार जो सैफ अली खान हैं से एक सेट टॉप बॉक्स देने के लिए कहती है. जब सैफ किसी दूसरे नाम से प्रोडक्ट ऑफर करते हैं तो वह भड़क जाती हैं. वह बताती हैं, 'इडियट समझे हैं, एमए इंग्लिश हैं जी'.

वहीं दूसरी ओर सैफ अपने चुटुले अंदाज में उन्हें समझाते नजर आ रहे हैं. करीना इस वीडियो के कैप्शन में भी बड़ी मजेदार बात लिखी है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि दिल में हुआ और भी जिंगलाला ‘क्योंकि मैं अपने सैफ स्पेस पर हूं जी. करीना सेफ की जगह सैफ लिखकर एक अच्छा ह्यूमर बनाया है.

 

 

कैप्शन में लिखी ये बात

करीना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि क्या आपको पता है कि टाटा स्काई अब टाटा प्ले हो गया है और साथ में आपको नेटफ्लिक्स भी मिलेगा. अब आप प्ले करें क्योंकि एंटरटेनमेंट हुआ और भी जिंगालाला. और वो भी एक ही सब्सक्रिप्शन में. टाटा स्काई ने अपने नाम में बदलाव किया है साथ ही साथ उसने कस्टमर्स के लिए कई नई चीजें ऐड की हैं.

लोगों ने किया खूब कमेंट

वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार भरसाया है. इसके साथ जबर्दस्त कमेंट भी किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए सबा अली खान पटौदी ने लिखा है कि 'बहुत ही प्यारा वीडियो'. जबकि कई सेलेब्स ने दोनों की जोड़ी व केमिस्ट्री को कमाल का बताया है.

अन्य खबरें