‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर आनंद गांधी लेकर आ रहे हैं ‘ओके कंप्यूटर’, देखिए जबरदस्त ट्रेलर

Smart News Team, Last updated: Tue, 9th Mar 2021, 10:13 PM IST
नई वेब सीरीज ‘ओके कम्यूट’र का ट्रेलर आ गया है. यह एक साइंस-फाई कॉमेडी थ्रिलर है जिसमें राधिका आप्टे, जैकी श्रॉफ और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड हैं. सीरीज को आनंद गांधी, पूजा शेट्टी और नील पागेदर ने डॉयरेक्ट किया है.
‘तुम्बाड’ के डायरेक्टर आनंद गांधी लेकर आ रहे हैं ‘ओके कंप्यूटर’, देखिए जबरदस्त ट्रेलर

डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी की नई वेब सीरीज ‘ओके कम्यूट’र का ट्रेलर आ गया है. यह एक साइंस-फाई कॉमेडी थ्रिलर है जिसमें राधिका आप्टे, जैकी श्रॉफ और विजय वर्मा लीड रोल में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज में 6 एपिसोड हैं. सीरीज को आनंद गांधी, पूजा शेट्टी और नील पागेदर ने डॉयरेक्ट किया है. सीरीज की कहानी फ्यूचर के बारे में है जहां इंसानों की दुनिया रोबोट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया से टकराती है. फिल्म 26 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी.

डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी ने ओके कम्यूटर का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- "कितना ही कंट्रोल कर लोगे फ्यूचर को जब फ्यूचर ही आपको कंट्रोल करने वाला है? देखिए ट्रेलर अभी #OKComputer #TheFutureIsAjeeb #BotAccheBotBure (sic)."

 

इस सीरीज़ की कहानी भविष्य में स्थापित की गयी है, जब रोबोट और रोबोटिक्स इंसानों की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में एक कार पर क़त्ल का आरोप लगता है, जिसकी जांच के दायरे में इंसान से लेकर तकनीक तक सब आते हैं. सीरीज़ में विजय वर्मा इनवेस्टिगेशन ऑफ़िसर के किरदार में हैं.

क्या है ओके कम्यूटर की कहानी?

सीरीज की कहानी आज से 10 साल आगे की टाइमलाइन यानी 2031 में घटित हो रही है. सेल्फ-ड्राइविंग कार, रोबोट्स, वर्चुअल क्लोनिंग एक आम बात हो गई है. ट्रेलर की शुरुआत होती है गोवा से. जहां अब गगनचुम्बी इमारतें नज़र आ रही हैं ,जैसे मानो न्यूयॉर्क हो. वॉकी-टॉकी पर खबर सुनाई पड़ती है की एक सेल्फ ड्राइविंग कार ने एक राह चलते आदमी को कुचल के मार डाला है.

‘ओके कंप्यूटर’ के निर्माता आनंद गांधी को ‘शिप ऑफ़ थिसियस’ और ‘तुम्बाड’ जैसी लीक से हटकर बनी फिल्मों के लिए जाना जाता है. इस सीरीज को लिखा और डायरेक्ट किया है पूजा शेट्टी और नील पागेडार ने. 

अन्य खबरें