अनीता हसनंदानी के बेटे का हुआ मुंडन, नए लुक में आरव की फोटो शेयर कर कहा- टकलू
- टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे आरव का आज मुंडन हुआ है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेटे के इस नए लुक के साथ कई फोटोज शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने बेटे का नया नाम भी दिया है.

अनीता हसनंदानी और रोहिट रेड्डी हाल ही में माता-पिता बने हैं. अनिता ने 9 फरवरी 2021 को बेटे आरव को जन्म दिया. अनीता और रोहित जन्म के बाद से ही आरव की खूब फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. फिलहाल आरव टीवी इंडस्ट्री के ऐसे स्टार किड हैं जो सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है. अब आरव अपने नए लुक को लेकर चर्चा में बने हुए है..
दरअसल हाल ही में आरव का मुंडन हुआ है. अनीता ने बेटे आऱव के मुंडन सेरेमनी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयरकी है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'टकलू बेबी.' आऱव इस नए लुक में भी बेहद क्यूल लग रहा. है. मुंडन सेलेमनी में फैमली के कई लोग नजर आ रहे हैं. साथ ही आरव दादी नानी के साथ भी फोटो में पोज देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर आरव के मुंडन की फोटो खूब पसंद की जा रही है औऱ ये जमकर वायरल हो रही है.
आरव के इन नए लुक तो फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. उनके पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने रिएक्शन दिए हैं. सुरभि ज्योति, नीना कुलकर्णी, किश्वर मर्चेंट, अदा खान, माही विज, करणवीर बोहरा, रिद्धि डोगरा, अदिति भाटिया और शिव पंडित सहिल कई सेलेब्स के कमेंट देखे जा सकते हैं.
व्हाइट लहंगे में माधुरी दीक्षित की लेटेस्ट फोटोशूट को देख आप भी कहेंगे- Ufff
अन्य खबरें
खेसारी लाल के गाने 'दुई रूपया' पर अनिशा पांडेय ने किया धमाकेदार डांस, देखें
राकेश मिश्रा और आकांक्षा दुबे का गाना 'राजा जवान हम लइका' ने जीता दर्शकों का दिल
समर सिंह का गाना 'अइलू त धनवा काट के जा' बटोर रहा मिलियन व्यूज, मचा रहा धूम
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक्ट्रेस आलिया भट्ट का बोल्ड अवतार- देखें PICS