गौहर खान अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती आईं नजर
- बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने जैद दरबार से सगाई की हैं. उन्होंने अपनी सगाई की रिंग के साथ अपनी कई फोटो शेयर किया हैं. गौहर खान का कहना हैं की वो अपनी अंगूठी से नजर नहीं हटा पा रही हैं. हालांकि उन्होंने रिंग के ब्रांड का प्रमोशन भी किया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अभी हाल में ही जैद दरबार से सगाई कर ली हैं. वो अपनी लव लाइफ को लेकर आज कल सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. सुनने में यह भी आ रहा हैं की वो जल्द ही शादी भी करने वाली हैं. गौहर ने अपने सगाई की फोटो शेयर की हैं. उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी पहने कई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वो अपनी सगाई की अंगूठी फ्लांट करते नजर आ रही हैं. उनकी यह फोटो सब बहुत पसंद कर रहे हैं.
गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने तस्वीरें जो शेयर की हैं, उनमे उनकी खास सगाई की अंगूठी साफ दिखाई पड़ रहीं हैं. गौहर ने कैप्शन में लिखा परफेक्ट और वो अपनी नजर रिंग से हटा नहीं पा रहीं हैं और बाद में उन्होंने रिंग के ब्रांड का प्रमोशन भी किया. गौहर के मंगेतर जैद दरबार ने भी उनकी शेयर की हुई फोटो पर कमेंट किया.
रेड बिकिनी पहन दिशा पटानी ने शेयर की फोटो, फैंस ने कहा- मार ही डालोगी
सभी जानने वाले उनको शादी की बधाइयां दे रहे हैं. गौहर और उनके मंगेतर आज कलआए दिन अपनी अपनी तस्वीर अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. गौहर के फैन्स भी उनके लिए बहुत खुश हैं. गौहर खान अपने मंगेतर जैद दरबार के साथ बहुत खुश हैं. उनकी सगाई की रिंग बहुत खास हैं उनके लिए इसीलिए तो वो उससे अपनी नजर नहीं हटा पा रहीं हैं और हो भी क्यों ना.
अन्य खबरें
बिग बॉस के घर में एक बार फिर होगी मोनालिसा की एंट्री, ये है खास वजह
85 की उम्र में बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी का निधन, कई बिमारियों से थे ग्रस्त