श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफरन चैप्टर' इस दिन होगी रिलीज
- टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' के रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. फिल्म अक्टूबर में रिलीज की जाएगी. इसमें पलक के साथ बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान भी नजर आएंगे.

छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने डेब्यू फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' को लेकर काफी समय से चर्चा में बनी हुई हैं. खास बात यह है कि फिल्म में पलक के साथ बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरबाज खान भी दिखाई देंगे. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है. वहीं अब इसके रिलीज डेट का एलान किया गया है. फिल्म के रिलीज होने की जानकारी निर्माता प्रेरणा वी. अरोड़ा ने दी है.
उन्होंने कहा कि, हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि रोजी: द सैफरन चैप्टर अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है. फैंस भी काफी समय से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अक्टूबर में फिल्म किस डेट में रिलीज हो रही है इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.
रोजी; द सैफरन चैप्टर एक हॉरर लव स्टोरी पर बनाई गई फिल्म है. ये फिल्म नोएडा में घटी एक वास्तविक जीवन पर आधारित है. फिल्म में किसी के अकाल मृत्यु के बाद परिवार और उनके दोस्तों पर पड़ने वाले प्रभावों को दिखाया जाएगा. फिल्म की शूटिंग पुणे, लखनऊ सहित भारत के अन्य विभिन्न शहरों में की गई है. पलक तिवारी के साथ ही इसमें अरबाज खान, तनीषा मुखर्जी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. रोजी; द सैफरन चैप्टर का निर्देशन विशाल रंजन मिश्रा ने किया है.
पलक तिवारी की भले ही ये पहली फिल्म हो. लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी पॉपुलर है. अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर वह सोशल मीडिया सेंसेशन कही जाती है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स् किसी सेलिब्रेटी से कम नहीं है.
बेल के बाद राज कुंद्रा के घर आने की खुशी में गाड़ी में आगे सरपट दौड़ा बॉडीगार्ड, Video Viral
अन्य खबरें
बेल के बाद राज कुंद्रा के घर आने की खुशी में गाड़ी में आगे सरपट दौड़ा बॉडीगार्ड, Video Viral
आलिया भट्ट के ‘कन्यादान’ विज्ञापन पर विवाद, कंगना रनौत ने कहा-चीजों को बेचने के लिए...