हप्पू की उलटन की कटोरी अम्मा अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को पटना में मिला रंग शांति स्मृति सम्मान
- टेलीविजन और फिल्म जगत की जानी मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को रंग शांति स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है. हिमानी शिवपुरी को ये सम्मान मनोरंजन जगत में उनके बहुमूल्य योगदान और परफॉर्मेंस के लिये दिया गया.

भारतीय टेलीविजन की बेहद प्रतिभाशाली और जानी मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को मनोरंजन उद्योग में उनके बहुमूल्य योगदान और परफॉर्मेंस के लिये प्रतिष्ठित रंग शांति स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है. पटना में 2014 से यह पुरस्कार रंग जलसा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये प्रदान किया जाता है.
हिमानी शिवपुरी ने इस सम्मान को पाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘प्रतिष्ठित रंग शांति स्मृति सम्मान मिलना गौरव की बात है और मुझे पटना में रंग जलसा में शामिल होकर बेहद खुशी हुई. मिठाईयों, फूलों, तारीफों और प्यार के रूप में मुझे दर्शकों का जो प्रेम मिला है, वो हमेशा ही मेरी खुशनुमा यादों में बसा रहेगा. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि लोग मेरे काम को प्यार करते हैं और उन्हें शो हप्पू की उलटन पलटन में मेरा कटोरी अम्मा का किरदार पसंद आ रहा है.
कार्तिक आर्यन दीवाली पर देंगें फैन्स को 'धमाका' का गिफ्ट, नेटफ्लिक्स पर होगी फिल्म रिलीज
लोगों ने मुझसे इस शो का एक डायलॉग बोलने के लिये भी अनुरोध किया और जब मैंने ‘‘नासपीटे.. नींबू निचोड़ दूंगी‘ के साथ अपना डायलॉग शुरू किया, तो दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ मेरी तारीफ की. उनका ये प्यार देखकर मेरी तो आंखें ही भर आई.’
हिमानी शिवपुरी ने थियेटर से अपने कॅरियर की शुरूआत की थी. उन्होंने दून के टाउन हॉल में अपना पहला थियेटर नाटक किया था. उनके कुछ खास नाटकों में मित्रो मरजानी, ओथेलो, अजर का ख्वाब, सूर्य की अंतिम किरण, अकेली, छलछलाता प्यार आदि शामिल है. पिछले चार दशकों में वह कई सफल फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. फिलहाल वह एण्ड टीवी के कॉमेडी सीरियल 'हप्पू की उलटन पलटन' में नजर आ रही है. इसमें वह कटोरी अम्मा की भूमिका निभा रही हैं.
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर रोमांटिक फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार
अन्य खबरें
कार्तिक आर्यन दीवाली पर देंगें फैन्स को 'धमाका' का गिफ्ट, नेटफ्लिक्स पर होगी फिल्म रिलीज
अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa का फर्स्ट लुक रिलीज, रश्मिका मंदाना को देख चौंक गए फैंस
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर रोमांटिक फोटो शेयर कर किया प्यार का इजहार