देवोलीना भट्टाचार्जी ने 'मिर्ची' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
- टीवी की गोपी बहु यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अपने फोटो वीडियो को लेकर हमेशा ही सोशल मीडिया पर छाई रहती है. उनके खूबसूरत लुक की चर्चा हमेशा ही होती है. लेकिन इस बार देवोलीना अपने धमाकेदार डांस से सभी को इंप्रैस कर रही है.

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी फिलहाल स्टार प्लस के पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में नजर आ रही है. इस शो में उन्हें घर घर पहचान हासिल हुई. हालांकि खबर है कि देवोलीना अब इस शो में नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही उन्होंने शो का आखिरी एपिसोड शूट किया. लेकिन स्क्रीन के अलावा देवोलीना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है.
हाल ही में देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह गजब का डांस करती नजर आ रही है. उनके बॉडी मूवमेंट को देख फैंस उनके खूब इंप्रैस हो रहे हैं. देवोलीना डांस मूव्स खूब चर्चा बटोर रहा है. उन्होंने जो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वह अपने ट्रेनर के साथ 'मिर्ची' सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रही है.
कुछ समय पहले देवोलीना ने एक औऱ वीडियो शेयर की थी, जिसमें वह हायरामा गाने पर डांस के साथ ही जबरदस्त एक्सप्रेशन भी देती नजर आई. देवोलीना को स्टाइल ऑइकन के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि वह हमेशा ही नए नए लुक में तस्वीरें शेयर करती है. अब वह अपने डांस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर कहर बरपा रही है.sm
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह की कातिलाना अदाएं फैन्स को बना रही दीवाना, देखें लेटेस्ट फोटो
फिटनेस क्वीन रानी चटर्जी ने शेयर की जिम से फोटो, कर्वी बॉडी देख दीवाने हुए फैंस
सोशल मीडिया पर इतने लोगों को फॉलों करती हैं सपना चौधरी, जानें कौन हैं वो खास लोग
शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राहम अबु धाबी में पठान के लिए एक्शन सीक्वेंस करेंगे शूट