ट्विंकल हुईं ट्रोल, एक्ट्रेस की फोटो एडिट कर ट्रोल्स ने नाम के संग लिखा बॉम्ब

Smart News Team, Last updated: Sun, 8th Nov 2020, 8:32 PM IST
  • अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक कहीं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसमें उनको एक अलग लुक में पेश किया गया है जिसकी वज़ह से वो काफी ट्रॉल भी हुई आपने पति अक्षय कुमार की फिल्म के पोस्टर के तौर पर. जिसे देखकर ट्विंकल ने अपने महसूस कर रहे भाव को भी व्यक्त किया
ट्विंकल खन्ना हुईं ट्रोल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी कल यानी 9 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसी दौरान ट्विंकल खन्ना की हों रही ट्रॉल फोटो पर अपनी बात एक अलग अंदाज में कहीं है. उनका कहना है कि वो अपनी फोटो ढूंढ रही थी तभी उनको एक ये फोटो मिली जिसे देखकर उनके बोल थे कि फैन्स ने उनकी मदद कर दी है फोटो ढूँढने में जबकि उस फोटो को लेकर वो काफी ट्रॉल हुई है.

ट्विंकल ने अपने ट्रॉल हो रही फोटो पर अपनी मन की बात कहीं की उनकी फोटो लेकर ट्रोलर्स ने उनकी त्वचा को भगवा न कृष्ण और विष्णु जी की तरह नीला करके एक मोर की छाया में प्रस्तुत करते हुए उनके पति की फिल्म के नाम पर फोटो लिखा “ट्विंकल बॉम्ब”. अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी का नाम पहले लक्ष्मी बॉम्ब था पर किसी वज़ह से बॉम्ब हटाकर सिर्फ लक्ष्मी रखा गया है. इसी पर ट्रोलर्स ने ट्विंकल बॉम्ब लिखा है.

मिलिंद सोमन ने न्यूड फोटो को लेकर ट्रोल होने के बाद शेयर किया वीडियो

ट्विंकल ये सब देखकर नाराज नहीं हुई बल्कि उन्होंने कहा कि वो बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी ये तस्वीर एक मिडल ऐज की औरत के रूप में आयी है वर ना उनको लगा कि उनके धमाके और छा जाने के दिन जा चुके हैं.

अन्य खबरें