यूपी के छात्र ने मांगी पढ़ाई के लिए मदद, सोनू सूद ने कही ये बड़ी बात
- सोनू सूद से सोशल मीडिया पर एक छात्र ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई और परिवार की परेशानी भी बयां की. छात्र के ट्वीट का जवाब देते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मदद का भरोसा दिलाया है. इतना ही नहीं शानदार जवाब से दिल जीत लिया है.

फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग स्किल और नेगेटिव रोल के लिए फेमस एक्टर सोनू सूद कोरोना संकट के बीच एक रियल लाइफ हीरो के तौर पर सामने आए हैं. कोरोना काल में उन्होंने ऐसे लोगों की मदद की है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसी कड़ी में सोनू सूद ने अपने एक छात्र की पढ़ाई का जिम्मा उठाया है. सोशल मीडिया में एक छात्र ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई और परिवार की परेशान भी बयां की. छात्र ने सोनू सूद से मदद मांगी. सोनू सूद ने भी मदद का भरोसा दिलाते हुए ट्वीट का एक शानदार तरीके से जवाब दिया है.
दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद को अपने ट्वीटर हैंडल में टैग करते हुए एक ट्वीट किया है. यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर, मैं यूपी से हूं और परिवार की सालाना आय 40 हजार है. मां गांव में आशा कार्यकर्ता हैं. हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में मेरे 88 प्रतिशत और 12वीं में 76 प्रतिशत था. मुझे पढ़ना है. प्लीज मदद कीजिए."
जब प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड गाउन से था टेप तो एक्ट्रेस ने ऐसे संभाली ड्रेस
इस ट्वीट का सोनू सूद ने भी फौरन रिस्पॉन्स किया. जवाब में सोनू सूद ने लिखा, मम्मी से बोल देना, तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है.सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोगों के काफी रिएक्शन मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 23.7k लाइक्स और 1.8k रिट्वीट मिल चुका है.
अन्य खबरें
शाहरुख और सलमान की एक बार फिर पठान में बनेगी जोड़ी, मेकर्स का ये है प्लान
पूनम पांडे के बाद अब गोवा पुलिस ने मिलिंद सोमन के खिलाफ की FIR दर्ज, ये है मामला