Video: गुटखा फैन से परेशान हुईं उर्फी, एक्ट्रेस को देख सड़क पर कर दी ये गंदी हरकत
- उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनका एक फैन उर्फी के साथ सेल्फी लेने के लिए इतना उतावला होता है कि सड़क ही गंदी कर देता है. फैन की हरकत देख उर्फी हंसी नहीं रोक पाती तो वहीं लोग इस शख्स की हरकत को डिस्कस्टिंग कह रहे हैं.

एक्ट्रेस उर्फी जावेद वैसे तो हमेशा ही अपने फैशन सेंस और छोटे व कटे-फटे ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उर्फी जब स्टाइलिश लुक के सात सड़क पर उतरीं तो उनके फैन ने सारा फोकस खुद ले लिया. दरअसल फैन ने ऐसी हरकत कर दी कि सबका ध्यान उर्फी की ड्रेस से हटकट फैन की तरफ चला गया. इस फैन की हरकत देख लोगों को गुस्सा भी आ रहा है और कुछ लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. आप भी देखिए ये वीडियो.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स का मुंह गुटखा से भरा हुआ होता है. लेकिन उर्फी को देख वह खुद को रोक नहीं पाता और उनके साथ सेल्फी लेने पहुंच जाता है. पैपराजी जब उससे कहते हैं मुंह से गुटखा तो थूक ले. इसके बाद वह सड़क पर भी थूक देता है. दरअसल फैन उर्फी के साथ सेल्फी लेने के लिए इतना एक्साइटेड होता है कि उसे कुछ नहीं सूझता. इसके बाद वह उर्फी के साथ सेल्फी लेता है.
Mouni Suraj Kissing Video: एयरपोर्ट पर मौनी-सूरज ने किया किस, लाल साड़ी में दिखीं खूबसूरत
गुटखा फैन की हरकत देख लोगों का गुस्सा फूट रहा है. सड़क पर ऐसा गुटखा खाकर थूकने पर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं और डिस्कस्टिंग कह रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं इसने सड़क पर ही थूक दिया. क्या हम विदेश में होते हो ऐसी हरकत कर पाते. लेकिन फैन की हरकत देख उर्फी खूब हसंने लगती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गुटखा फैन के जाते ही उर्फी पैपराजी को फोटो के लिए पोज देने लगती है. इस बार एक्ट्रेस पिंक कलर की डीप नेक के साथ स्ट्रैपी ड्रेस में नजर आई. उन्होंने साइड हेयर पोनी की थी, जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही हैं.
Video: तूने मारी एंट्री गाने पर जेठालाल और बबीता जी का डांस देख कहेंगे वाह टप्पू के पापा
अन्य खबरें
Video: तूने मारी एंट्री गाने पर जेठालाल और बबीता जी का डांस देख कहेंगे वाह टप्पू के पापा
Mouni Suraj Kissing Video: एयरपोर्ट पर मौनी-सूरज ने किया किस, लाल साड़ी में दिखीं खूबसूरत
आखिरकार सलमान खान ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई, भाईजान ने कही ये बात
Naagin 6 Promo: बिग बॉस 15 विनर के बाद एकता कपूर के शो की नागिन बनीं तेजस्वी प्रकाश