उर्फी जावेद ने पहनी ऐसी जालीदार ड्रेस कि सब दिखा आर-पार, कैमरे में कैद हुई एक-एक चीज
- उर्फी जावेद अपने नए-नए फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. इस बार एक्ट्रेस ने ब्रा के साथ ऐसा जालीदार कपड़ा पहना,जिससे आर पार सबकुछ नजर आ रहा है. उर्फी के इस लेटेस्ट स्टाइल को लेकर एक बार फिर से उन्हें ट्रोल होना पड़ा.

बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस मॉडल उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर ट्रोल होती रहती है. लेकिन इन दिनों उर्फी लगातार अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसे लेकर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. उर्फी भले ही कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन उन्होंने अपने कपड़ों के जरिए भी दर्शकों के बीच पहचान बनाई. एयरपोर्ट पर ब्रा लुक वायरल होने के बाद से तो उर्फी लगातार अपने फैशन को लेकर चर्चा में रहती है. आए दिन सोशल मी़डिया पर छोटे और कटे फटे कपड़ों में उनकी फोटो वीडियो वायरल होती रहती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है.
इस बार उर्फी ब्लू रंग के बिकनी के साथ जालीदार टॉप में नजर आई. व्हाइट कलर के इस जालीदार टॉप को देख ट्रोलर को एक बार फिर से उर्फी ने मौका दे डाला. फिर क्या था हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई. इस जालीदार ड्रेस में फोटो शेयर करते हैं कमेंट बॉक्स में एक से बढ़ कर एक कमेंट की बरसात होने लगी.
शादी के बाद पहली बार पर्दे पर दिखेगी विक्की-कैटरीना की जोड़ी, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
एक यूजर्स ने लिखा- ये क्या मच्छरदानी पहन ली. तो एक ने लिखा दर्जी को कपड़े कम पड़ गए होंगे. वहीं एक ने इसे मच्छरों से बचाव का तरीका बताया. तो एक यूजर्स ने लिखा है- नेट से तो हम बर्तन साफ करते हैं. एक यूजर्स ने उर्फी ने जालीदार पर जोरदार कमेंट करते हुए लिखा लो आज मछली पकड़ने वाले जाल में कबूतर फस गए.
इसी तरह के कई कमेंट्स उर्फी के पोस्ट पर देखे जा सकते हैं. लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं, उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता और हर बार वह अपने नए फैशन के साथ हाजिर हो जाती है.
उर्फी ने Camera के सामने ही बदल डाले कपड़े, यूजर्स ने कहा- कैमरा तो ऑफ कर लो
अन्य खबरें
शादी के बाद कैटरीना कैफ की पहली रसोई, पंजाबन बहू ने ससुराल में बनाया ये मीठा पकवान
शादी के बाद पहली बार पर्दे पर दिखेगी विक्की-कैटरीना की जोड़ी, इस प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ
आलिया के खिलाफ BMC करेगी कार्रवाई, COVID-19 और क्वारंटीन नियमों के उल्लंघन का आरोप