बिना टॉप के पब्लिक प्लेस पर निकलीं उर्फी जावेद, ऐसी हालत देख नजरें हटाने लगे लोग

Smart News Team, Last updated: Thu, 10th Mar 2022, 5:01 PM IST
  • अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से अतरंगी स्टाइल में नजर आईं. लेकिन इस बार उर्फी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर डाली.  बिना टॉप के एक्ट्रेस सड़क पर घूमती दिखीं. उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
टॉप की जगह उर्फी ने पहन ली चेन (फोटो-सोशळ मीडिया)

एक्ट्रेस उर्फी जावदे का स्टाइल औरों से इतना जुदा होता है कि इसे लेकर वह अक्सर चर्चा में बनी रहती है. उर्फी को नए या अतरंगी फैशन में देखना आम बात हो गई है. लेकिन खास बात यह है कि हर बार उर्फी का स्टाइल और अंदाज कमाल का होता है. उन्होंने अपने फैशन के जितने पिटारे खोलें उतना शायद ही आजतक किसी और एक्ट्रेस को देखा गया है. हर बार उर्फी नए नए फैशन के साथ दस्तक देती रहती है.

उर्फी जितना अपने कपड़ों पर एक्सपेरिमेंट करती हैं उतना शायद फैशन डिजाइनर भी नहीं करतें. छोटे और कटे-फटे कपड़ों का सिलसिला अभी चल ही रहा था इस बीच उर्फी ने अपने नए फैशन से सभी को हैरान कर दिया. इस बार एक्ट्रेस बिना टॉप के ही सड़कों पर निकल पड़ी. उर्फी देख सभी नजरें हटाने लगे. लेकिन उर्फी इस लुक में काफी कंफर्टेबल महसूस कर रही हैं और पैपराजी को फोटो के लिए खूब पोज दे रही है.

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने बताई डिलीवरी डेट, पैपराजी से बोलीं-इस दिन बनेंगे मामा

लेटेस्ट लुक की बात करें तो इस बार उर्फी ने ब्लैक रंग की जालीदार स्कर्ट पहनी और टॉप की जगह उन्होंने बड़ी-बड़ी जंजीरों वाली चेन पहनी हुई है. लोहे की जंजीर को उन्होंने सिर्फ टॉप नहीं बनाया बल्कि बालों में लगाई है. उर्फी का ये नया लुक इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके फैशन को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

वैसे ये पहला मौका नहीं है जब उर्फी इतने बोल्ड अवातर में नजर आई हो. हमेशा ही उर्फी को ऐसे लुक में देखा जाता है. यूजर्स के द्वारा ट्रोल होना तो जैसे उर्फी के लिए सामान्य बात हो गई है. 

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Giorgia ने बीच सड़क कर दी ऐसी हरकत, बार-बार देखा जा रहा Video

अन्य खबरें