Urfi Javed के ओपन फ्रंट टॉप में दिखा पल्लू स्टाइल, ट्रोल्स बोले-बोल्ड संस्कार

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 2nd Mar 2022, 10:50 AM IST
  • अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर चर्चा में रहने  वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से नए फैशन को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो गईं. इस बार एक्ट्रेस ओपन फ्रंट वाली टॉप के साथ पल्लू स्टाइल स्कार्फ में दिखीं, जिसे लेकर यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया.
उर्फी जावदे (फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया सेंसेशन एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी रहती हैं. आए दिन उर्फी अपने अलग अलग फैशन स्टाइल से लोगों को चौंका देती है. उर्फी को उनके अतरंगी फैशन सेंस के कारण खूब ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन इन बातों का उनपर कोई असर नहीं पड़ता और वो एक बार फिर से नए स्टाइल के साथ हाजिल हो जाती हैं. हाल ही में एक बार फिर से उर्फी का कुछ ऐसा ही अंदाज सोशल मीडिया पर देखने को मिला. इस बार उर्फी ने कपड़ों के साथ कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिया कि लोग उन्हें संस्कारी के साथ बोल्ड भी कहने लगे.

हाल ही में उर्फी को पापराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर की साटिन की टॉप पहनी थी, जिसके सिर के ऊपर नेट का पल्लू स्टाइल स्कार्फ भी था. वैसे तो पल्लू में उर्फी बेहद संस्कारी लग रही थीं. लेकिन जो ऑप उन्होंने पहनी थी उसका ओपन पूरी तरह से खुला था. एक बेल्ट के सहारे उन्होंने इस टॉप को बांधा हुआ था.

Video: टॉपलेस होकर खुले मैदान में निकलीं उर्फी जावेद, लेकिन पलभर में बदल गए जज्बात

पिंक कलर के इस बोल्ड टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट कलर की पैंट पहनी थीं. साथ ही ब्राउन हाई हील्स, मोव लिपस्टिक और न्यूज मेकअप के साथ उर्फी ने अपने लुक को कंप्लीट किया. उर्फी के ज्यादातर लुक की तरह से लुक भी यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर उन्हें सभी ट्रोल करने लगे.

इस लुक में उर्फी का वीडियो खूब वायरल हुआ. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- 'यार ये कपड़े पहनती है या चुन्नी लपेट लेती है.' दूसरे यूजर ने लिखा-'क्लोथ डिबाइनर पक्का रणवीर सिंह का है.' वहीं एक और ने लिखा-'ये क्या लेपटकर रखा है, मजा ही नहीं आया.' एक और ने लिखा है-'शुक्र है आज सिर पर कपड़ा है.'

POCSO केस में महेश मांजरेकर को बॉम्बे HC से राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक

अन्य खबरें