तबियत बिगड़ी तो साड़ी में संस्कारी बनीं Urfi Javed, कहा- बेड में मनाऊंगी नया साल

Smart News Team, Last updated: Wed, 29th Dec 2021, 11:09 AM IST
  • उर्फी जावेद का नया फैशन सेंस देख सभी हैरान रह गए. कटे-फटे, बोल्ड और हद से ज्यादा छोटे कपड़ों में नजर आने वाली उर्फी जावेद इस बार साड़ी पहने संस्कारी अवतार में नजर आईं. उर्फी को साड़ी में देख सबने पूछा तबियत तो ठीक है ना, उर्फी बोलीं बीमार हूं.
साड़ी में उर्फी का संस्कारी लुक

बिग बॉस ओटीटी फेम और एक्ट्रेस उर्फी जावेद वैसे तो हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनका स्टाइल खूब सुर्खियों में है. हालांकि उर्फी का स्टाइल किसी को पंसद नहीं आता और इसे लेकर वह अक्सर ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन अपने अजब-गजब अंदाज से एक्ट्रेस सुर्खियां बटोरने और खबरों में बने रहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती. एक बार फिर से उर्फी ने अपने लेटेस्ट लुक से कमाल ही कर दिया. 

 बोल्ड और बिकनी अवतार में नजर आने वाली उर्फी  इस बार संस्कारी साड़ी लुक में नजर आई. जैसे ही उर्फी ने साड़ी पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की सभी दंग रह गए.उर्फी ने लाइट गोल्डने कलर की साड़ी पहनी हुई है और खूब पोज दे रहे है. फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने अपनी हेल्थ को लेकर भी अपटेड दिया है.

Video: कोरोना भूल सपना चौधरी के शो में उमड़ी ऐसी भीड़, जैसे डांस ही हो वैक्सीन

उर्फी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- 'इस समय में बहुत बीमार हूं. शायद मुझे नया साल इस बार बिस्तर पर ही बिताना पड़ेगा. खैर कोई कोई मैं भी कुछ ऐसा ही चाहती थी.' उर्फी का कैप्शन देख उनके फैंस चिंता जता रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं, तो दूसरी ओर ट्रोलर निशाना साध रहे हैं.

एक यूजर्स ने लिखा- ओह तबितय बिगड़ी तो संस्कारी लुक . तो एक ने लिखा- क्या हुआ जल्दी ठीक हो जाओगी. वहीं एक और यूजर ने लिखा है. मजाक उड़ाते हुए लिखा-बाकी सब तो ठीक है लेकिन मेकअप करने से पहले मुंह धो लेती.  यूजर्स के रिएक्शन जो भी हो. उर्फी को इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वह हर बार नए फैशन के साथ हाजिर हो जाती है. फिलहाल उर्फी का साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

86 की उम्र में चक्की पीस रहे हैं धर्मेंद्र, Video देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

अन्य खबरें