उर्मिला मातोंडकर पर लगा कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का आरोप, जानें पूरा मामला

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 3:02 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भले ही अब बड़े परदे पर नजर ना आती हों. लेकिन आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में जरुर रहती हैं. कभी अपने बेबाक बयान को लेकर तो कभी किसी शो को लेकर.इस बार उर्मिला पर कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है.
उर्मिला मातोंडकर पर लगा आरोप

झारखंड के पलामू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर कोविड-19 के नियम को तोड़ने का आरोप लगा है. निर्देश उपायुक्त के द्वारा इस मामले की पूरी तरह से जांच करने के आदेश दिए गए हैं. उपायुक्त शशिरंजन का कहना है कि उर्मिला मातोंडकर ने आज पलामू में अपने कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के नियमों को तोड़ा है इस तरह की  शिकायत जिला प्रशासन को मिली है. उन्होंने ये भी बताया कि इस मामले की जांच करने का आदेश दे दिया गया है.

 उपायुक्त का ये भी कहना है कि जिला प्रशासन को लोगों ने जो शिकायत की है उसके आधार पर एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच होगी. एक्ट्रेस पर ये आरोप लगाया गया है कि जब उर्मिला मातोंडकर एक कार्यक्रम के लिए होटल में पहुंचीं. उस दौरान तय की गई सीमा से ज्यादा लोग वहां पहुंच गए थे. शहर के एक होटल में उर्मिला मातोंडकर का दो घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हालांकि उर्मिला मातोंडकर ने इन सभी कार्यो को महज एक ही घंटे में निपटा दिया और रांची के लिए रवाना हो गईं. 

सोशल मीडिया पर #BoycottRadhikaApte हुआ ट्रेंड, फिल्म की न्यूड सीन पर मचा बवाल

उसके बाद वहां से मुंबई के लिए एक्ट्रेस रवाना हो जाएंगी. एक होटल के उद्घाटन के लिए उर्मिला मातोंडकर पलामू में पहुंचीं थी, और इस दौरान एक्ट्रेस बंद कमरे  में रहीं. वहीं से एक्ट्रेस ने ऑनलाइन फैंस को संबोधित करते हुए कहा कि वो जानती हैं पलामू के लोग कला प्रेमी हैं. उर्मिता मातोंडकर ने आगे कहा कि वो कलात्मक तहजीब को देखने के लिए होटल के उद्घाटन के बहाने यहां आईं.

 

अन्य खबरें